क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

29 लोगों की आबादी वाले गांव में 8 साल बाद हुआ किसी बच्‍चे का जन्‍म

Google Oneindia News

रोम। एक छोटा सा गांव जहां की आबादी 50 भी नहीं है, वहां पर आठ साल बाद अगर किलकारी गूंजे तो कैसा लगेगा। कुछ ऐसा ही हुआ इटली में। कोरोना वायरस से यूरोप के देश इटली ने सबसे ज्‍यादा तबाही देखी। हजारों लोग मारे गए और लाखों लोग संक्रमित हुए। अब यहां के एक गांव में आठ साल बाद खुशी आई है। इटली के गांव मोरतेरोने में आठ साल बाद किसी बच्‍चे ने जन्‍म लिया है। गांव वाले एक त्रासदी के बाद अब इस खुशी का जश्‍न जमकर मना रहे हैं।

<strong>यह भी पढ़ें-चीन को बंद करना होगा ह्यूस्‍टन में अपना दूतावास</strong>यह भी पढ़ें-चीन को बंद करना होगा ह्यूस्‍टन में अपना दूतावास

आठ साल से नहीं देखी बच्‍चे की शक्‍ल

आठ साल से नहीं देखी बच्‍चे की शक्‍ल

मोरतेरोने के लोगों ने आठ साल से किसी नवजात की शक्‍ल नहीं देखी थी। इस गांव में आबादी के तौर पर बस 29 लोग ही रहते हैं। इस बच्‍चे का जन्‍म लेको के आलसांद्रो मानजोनी हॉस्पिटल में हुआ है और इसका नाम डेनिस रखा गया है। यह नाम उसके माता-पिता सारा और मात्‍तेयो ने दिया है। द गार्डियन के मुताबिक डेनिस का वजन जन्‍म के समय 2.6 किलोग्राम था। इटली में परंपरा के मुताबिक जब किसी बच्‍चे का जन्‍म होता है तो एक रिबन रखकर उसके जन्‍म का ऐलान किया था।

घर के बाहर रखा गया ब्‍लू रिबन

घर के बाहर रखा गया ब्‍लू रिबन

मात्‍तेयो और सारा ने अपने घर के दरवाजे पर एक नीले रंग का रिबन रख, अपनी इस खुशी को गांव के बाकी लोगों के साथ बांटा। साल 2012 के बाद इस गांव के किसी घर के दरवाजे पर इस तरह का रिबन देखा गया है। आठ साल बाद यह पहला रिबन है जो एक नवजात के आने की खुशी बयां कर रहा है। गांव में इस बच्‍चे का जन्‍म एक बड़ा समारोह बन गया है और मेयर समेत बाकी लोगों की तरफ से डेनिस को आर्शीवाद दिया गया है। गांव के मेयर एंटोनेला इवरनिज्‍जी ने कहा, 'यह पूरे समुदाय के लिए वाकई एक जश्‍न का समय है।'

मां को कोरोना की वजह से हुई काफी मुश्किलें

मां को कोरोना की वजह से हुई काफी मुश्किलें

डेनिस की मां सारा ने कहा कोरोना वायरस महामारी ने उनके लिए गर्भ के समय को काफी मुश्किल कर दिया था। उन्‍हें काफी कठिनाईयां झेलनी पड़ी क्‍योंकि वह घर के बाहर नहीं जा सकती थी और न ही अपने करीबी लोगों से मिल सकती थी। सारा उस समय प्रेग्‍नेंट थीं जब इटली का लोम्‍बार्डी क्षेत्र कोरोना की बुरी मार झेलने को मजबूर था। सौभाग्‍य से मोरतेरोने से कोरोना वायरस कोसो दूर रहा।

इटली में जिंदगी लौट रही पटरी पर

इटली में जिंदगी लौट रही पटरी पर

यूरोप का देश इटली, चीन के बाद ऐसा दूसरा देश बना था जहां पर कोरोना वायरस के हजारों केस आए। यहां पर फरवरी में पहला केस मिला था और दो माह के अंदर मृतकों का आंकड़ा 25 हजार तक पहुंच गया था। फिलहाल इटली इस महामारी को मात देकर आगे बढ़ रहा है। यहां पर अब जिंदगी पटरी पर लौटती हुई नजर आ रही है। इटली में इस समय कोरोना वायरस के 244,752 केस हैं और 35,073 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।

Comments
English summary
A baby is born in Italy's small village after 8 years which has only 29 people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X