क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

90 बिलियन डॉलर की वजह से सऊदी अरब में हटा है ड्राइविंग से बैन!

सऊदी अरब ने पिछले दिनों महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस इश्‍यू करके एक नया इतिहास रचा तो 24 जून को महिलाओं ने आजादी से सड़क पर गाड़ी दौड़ाई। ड्राइविंग पर लगा बैन हटने के बाद एफ-1 वन के ट्रैक पर भी किस्‍मत आजमाई गई और इस जीत का जश्‍न भी मनाया गया।

Google Oneindia News

रियाद। सऊदी अरब ने पिछले दिनों महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस इश्‍यू करके एक नया इतिहास रचा तो 24 जून को महिलाओं ने आजादी से सड़क पर गाड़ी दौड़ाई। ड्राइविंग पर लगा बैन हटने के बाद एफ-1 वन के ट्रैक पर भी किस्‍मत आजमाई गई और इस जीत का जश्‍न भी मनाया गया। मिडिल ईस्ट में सऊदी एक मात्र मुल्क था, जहां महिलाओं के लिए ड्राइविंग बैन थी। हालांकि, मोहम्मद बिन सलमान ने पिछले साल सितंबर में ही महिलाओं के लिए ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के आदेश दे दिए थे। दरअसल इस पूरी प्रक्रिया के पीछे पैसे की ताकत है। जी हां, ब्‍लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस बैन के हटने की वजह से सऊदी अरब को करीब 90 बिलियन डॉलर का फायदा होगा।

तेल से सिर्फ कार नहीं चलेगी पैसा भी आएगा

तेल से सिर्फ कार नहीं चलेगी पैसा भी आएगा

सऊदी अरब में ड्राइविंग बैन हटते ही असील अल-अहमद फार्मूला वन कार चलाने वाली पहली महिला सऊदी महिला बन गईं हैं। महिलाओं को ड्राइविंग की मंजूरी देने के बाद सऊदी अरब की अर्थव्‍यवस्‍था में साल 2030 तक 90 बिलियन डॉलर जुड़ जाएंगे। ब्‍लूमबर्ग इकोनॉमिक्‍स के मुताबिक बैन हटने के बाद सऊदी अरेबियन ऑयल कॉरपोरेशन अपने पांच प्रतिशत शेयर्स को अगर बेच देती है तो इससे 100 बिलियन डॉलर की कमाई हो सकती है।

10 महिलाओं को दिए गए लाइसेंस

10 महिलाओं को दिए गए लाइसेंस

दुबई में ब्‍लूमबर्ग के चीफ मीडिल ईस्‍ट इकोनॉमिस्‍ट जैद दाऊद के मुताबिक ड्राइविंग पर लगे बैन के हटने के बाद से यहां पर उन महिलाओं की संख्‍या में इजाफा होगा जिन्‍हें नौकरियां चाहिए, ऑफिस में वर्कफोर्स बढ़ सकेगी और इससे ओवरऑल इनकम में भी बढ़ोतरी होगी। सऊदी अरब ने एक एतिहासिक कदम उठाते हुए, चार जून को 10 महिलाओं को ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए थे। अभी तक सऊदी अरब दुनिया का अकेला ऐसा देश था जहां पर महिलाओं को ड्राइविंग की परमीशन नहीं थी लेकिन अब 24 जून से यह स्थिति बदल गई।

दूसरे देशों की तरह अब यहां भी आजादी

दूसरे देशों की तरह अब यहां भी आजादी

सऊदी अरब की आधिकारिक न्‍यूज एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी की ओर से कहा गया है, 'जनरल डायरेक्‍टोरेट ऑफ ट्रैफिक ने महिलाओं को ड्राइविंग की अनुमति देने वाले लाइसेंस, जिन्‍हें सऊदी गणराज्‍य की ओर से मान्‍यता मिली है, आज से जारी करने शुरू कर दिए हैं।' सऊदी की ऐसे महिलाएं, जिनके पास दूसरे देशों जैसे यूके, लेबनान और कनाडा की ओर से जारी ड्राइविंग लाइसेंस पहले से ही हैं, लाइसेंस लेने से पहले छोटा सा टेस्‍ट देना पड़ेगा। इसके बाद इन्‍हें सऊदी अरब में ड्राइविंग का अधिकार मिल जाएगा।

Comments
English summary
$90 billion dollar is the reason why Saudi Arabia has allowed women to drive.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X