क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फ्रांस में 9/11 जैसे हमलों की साजिश रच रहे आतंकी, इंटेलीजेंस एजेंसियां चौकन्‍नी

Google Oneindia News

पेरिस। फ्रांस में आतंकियों के खतरनाक मंसूबों को इंटेलीजेंस सर्विस ने नाकाम कर दिया है। यहां पर आतंकी 9/11 जैसे बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। इंटेलीजेंस सर्विस की मुस्‍तैदी की वजह से आतंकी अपनी साजिशों को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। इंटेलीजेंस सर्विस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इस शख्‍स से पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। आपको बता दें कि साल 2015 से ही फ्रांस, यूरोप का वह देश बन चुका है जो आतंकियों के निशाने पर है। अमेरिका स्थित वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर नौ सितंबर 2001 को हुए आतंकी हमलों में करीब 3,000 लोगों की मौत हो गई थी।

france.jpg

चार साल में 230 लोगों की मौत

फ्रांस के अखबार ले परिसियन की तरफ से जानकारी दी गई है कि एक संदिग्‍ध प्‍लेन को हाइजैक करने के लिए हथियार की तलाश कर रहा था। फ्रांस के आतंरिक मामलों के मंत्री क्रिस्‍टोफ कास्‍टनर ने फ्रांस-2 टेलीविजन को बताया है कि 26 सितंबर को इस संदिग्‍ध को हिरासत में लिया गया है। इस व्‍यक्ति को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह इस तरह के हमले की योजना बना रहा था। क्रिस्‍टोफ ने बताया कि साल 2013 के बाद से इंटेलीजेंस एजेंसियों के लिए 60वां मौका है जब इस तरह के हमले को विफल किया गया है। मंत्री की ओर से बताया गया कि यह व्‍यक्ति ही इस पूरे प्रोजेक्‍ट को तैयार कर रहा था और उन्‍होंने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया। क्रिस्‍टोफ ने बताया कि फ्रांस की इंटेलीजेंस सर्विस 24 घंटे देश के लोगों की सुरक्षा में मुस्‍तैद है और पूरा देश उनका शुक्रगुजार है। पिछले चार वर्षो में फ्रांस में हुए आतंकी हमलों में 230 लोग मारे गए हैं। नवंबर 2015 को यहां पर सबसे खतरनाक आतंकी हमले हुए जिसमें 130 लोगों की मौत हो गई। सीरिया में आईएसआईएस की तरफ से इन हमलों की जिम्‍मेदारी ली गई थी।

Comments
English summary
9/11 style terror attack thwarted by French intelligence services.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X