क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: 87 साल के हरि शुक्‍ला बनेंगे UK में वैक्‍सीन हासिल करने वाले दुनिया के पहले इंसान

Google Oneindia News

लंदन। यूनाइटेड किंगडम (यूके) में मंगलवार से कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण की शुरुआत हो जाएगी। इसके साथ ही यूके दुनिया का पहला देश बन जाएगा जहां पर कोरोना वायरस महामारी के वैक्‍सीनेशन को बड़े स्‍तर पर लॉन्‍च किया जा रहा है। इसके साथ ही 87 साल के डॉक्‍टर हरि शुक्‍ला का नाम भी रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाएगा। 100 साल बाद आई महामारी से बचाव के लिए आया टीका हासिल करने वाले वह पहले शख्‍स होंगे। हरि, नॉर्थ ईस्‍ट इंग्‍लैंड में रहते हैं और मंगलवार को न्‍यूकैसेल के एक अस्‍पताल में उन्‍हें टीका लगाया जाएगा।

hari-shukla.jpg

यह भी पढ़ें-UK में टीकाकरण शुरू, दी जाएगी फाइजर की वैक्‍सीनयह भी पढ़ें-UK में टीकाकरण शुरू, दी जाएगी फाइजर की वैक्‍सीन

कौन हैं डॉक्‍टर हरि शुक्‍ला

डॉक्‍टर हरी शुक्‍ला का मंगलवार को स्‍थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे अप्‍वाइंटमेंट है। वह एक कैंपेनर हैं और उन्‍हें वैक्‍सीन की डोज देने के बाद उनकी पत्‍नी रांजू शुक्‍ला को भी वैक्‍सीन दी जाएगी। डॉक्‍टर हरि शुक्‍ला टायने एंड वियर से आते हैं और उनका मानना है कि वैक्‍सीन की पहली डोज हासिल करना, उनकी ड्यूटी है। यूके के पीएम बोरिस जॉनसन ने इस पल को यूके का वी डे यानी वैक्‍सीन डे करार दिया है। साथ ही उनका मानना है कि यह एक बड़ा कदम साबित होने वाला है। शुक्‍ला ने वैक्‍सीन की डोज हासिल करने के मौके को एक आशावादी पल करार दिया है। उन्‍होंने कह, 'मैं बहुत खुश हूं, उम्‍मीद है कि हम इस महामारी के अंत की तरफ बढ़ रहे हैं और मुझे खुशी है कि मैं वैक्‍सीन को लेकर अपनी तरफ से कुछ कर रहा हैं। मुझे लगता है कि यह मेरी ड्यूटी है और मैं वह सबकुछ करूंगा जो कर सकता हूं।' उन्‍होंने बताया कि नेशनल हेल्‍थ सर्विस (एनएचएस) के साथ वह संपर्क बनाए हुए हैं। उनके शब्‍दों में, 'मुझे पता है कि वो सभी कितनी मेहनत कर रहे हैं और उनके लिए दिल में बड़ा सम्‍मान है। उनका दिल सोने का बना हूं और महामारी के दौरान उन्‍होंने हम सभी को सुरक्षित रखने के लिए जो भी मेहनत की उसके लिए मैं उनका आभारी हूं।' हरि शुक्‍ला को एनएचएस की तरफ से वैक्‍सीन की पहली डोज के लिए चुना गया है। उनका चयन यूके की वैक्‍सीनेशन पर बनाई गई ज्‍वॉइन्‍ट कमेटी की तरफ से तय मानकों के बाद किया गया है। देश में उन लोगों को सबसे पहले वैक्‍सीन दी जाएगी जिन पर खतरा सबसे ज्‍यादा है। ऐसे लोग जिनकी उम्र 80 साल से ज्‍यादा है, केयर होम वर्कर्स और साथ एनएचएस कर्मियों को वैक्‍सीन सबसे पहले दी जाएगी।

जॉनसन बोले-आज का दिन बहुत अहम

पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा, 'आज का दिन महामारी के खिलाफ जारी यूके की लड़ाई में एक बड़ा कदम है क्‍योंकि हम पूरे देश में पहले मरीजों को वैक्‍सीन देने जा रहे हैं। मुझे वैज्ञानिकों पर गर्व है और जिन्‍होंने इस वैक्‍सीन को डेवलप किया है, जनता के लोग जिन्‍होंने ट्रायल्‍स में हिस्‍सा लिया और साथ ही एनएचएस जिसने वैक्‍सीन की डिलीवरी के लिए बिना रुके काम किया है।' जॉनसन ने टीकाकरण के साथ नागरिकों को आगाह भी किया है। उन्‍होंने कहा है कि वैक्‍सीनेशन में टाइम लगेगा और ऐसे में लोगों को धैर्य रखने की जरूरत है। पीएम जॉनसन ने लोगों से कहा है कि वो इस बात को लेकर अपने दिमाग में कोई गलतफहमी न पालें और लॉकडाउन के हर नियम का पालन सख्‍ती से करें। यूके ने 40 मिलियन डोज का ऑर्डर दिया है और माना जा रहा है कि 20 मिलियन लोगों को इसकी दो डोज दी जाएंगी। पहली डोज देने के 21 दिनों के अंदर दूसरी डोज दी जाएगी। इसके अलावा 300 मिलियन डोज दूसरी वैक्‍सींस के लिए ऑर्डर दिया गया है। इन सभी वैक्‍सींस को ब्रिटिश रेगुलेटर की तरफ से मंजूरी दी जा चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मैट हैंकॉक ने कहा, 'हमारी नजरें आज इस वी डे पर हैं जो हमारे लिए एक अहम पल है। यह वह पल है जब हम सभी को धैर्य रखने की जरूरत है।' उन्‍होंने जनता से अपील की कि वह एनएचएस की तरफ से वैक्‍सीनेशन के लिए नोटिफिकेशन का इंतजार करे।

Comments
English summary
87 year old Indian origin man from England world's first person to get coronavirus vaccine.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X