क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सऊदी में 8 भारतीय नागरिकों की कोरोना वायरस से मौत, दो इंजीनियर भी शामिल

Google Oneindia News

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। अब तक दुनिया में 24 लाख से ज्यादा कंफर्म केस सामने आ चुके हैं, जबकि 1.65 लाख लोगों की इससे मौत हुई है। वहीं सऊदी अरब में ये आंकड़ा 9 हजार के पार पहुंच गया है, जबकि 97 लोगों की मौत हुई है। जिसमें 8 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं। सभी के शव को सऊदी में ही दफना दिया गया है। वहीं आठों भारतीय नागरिकों के संपर्क में आने वाले लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।

corona

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में बीते दिन दो भारतीय इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों की कोरोना से मौत हुई है। इसमें मोहम्मद असलम खान (51) उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले थे। अप्रैल की शुरूआत में उन्हें बुखार और गले में दर्द की शिकायत हुई। जिसके बाद मक्का के किंग फैसल अस्पताल में उन्हें तीन अप्रैल को भर्ती करवाया गया। उनकी स्थिति में सुधार नहीं होने पर उन्हें दो हफ्तों तक वेंटिलेटर पर रखा गया। इसके बावजूद शनिवार रात उनकी मौत हो गई। उनकी पत्नी और बेटे को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है। वहीं हैदराबाद निवासी अजमतुल्ला सऊदी में मक्का हरम ऊर्जा केंद्र के साथ काम करते थे। इसी दौरान वो कोरोना के चपेट में आ गए और रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मदीना में रहने वाले इलेक्ट्रिकल टेक्नीशियन अब्दुल्ला फकीर की भी कोरोना की चपेट में आने से मौत हो गई।

 राहत भरी खबर: देश के 23 राज्यों के 59 जिले कोरोना से हुए मुक्त, 14 दिनों से कोई नया केस नहीं राहत भरी खबर: देश के 23 राज्यों के 59 जिले कोरोना से हुए मुक्त, 14 दिनों से कोई नया केस नहीं

सऊदी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 14 अप्रैल तक बिनलादिन समूह में 117 कोरोना के मामले सामने आए हैं। जिसमें से 70 मामले मक्का से हैं। वहीं सबसे पहले सउदी में दो भारतीय शेबनाज पाला कंदियाल और सफवान नदमाल की मौत हुई थी, ये दोनों केरल के रहने वाले थे। इसके बाद हैदराबाद निवासी मोहम्मद सादिक और महाराष्ट्र निवासी शैय्यद जुनैद की मौत हुई। वहीं 3 अप्रैल को कन्नूर निवासी शहबाज की मौत हुई थी।

Comments
English summary
8 Indians die in Saudi due to coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X