क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अलास्का के तट पर 7.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की छोटी लहरें उठीं, लोगों से सतर्क रहने की अपील

Google Oneindia News

वाशिंगटन। कोरोना महामारी की मार झेल रहे अमेरिका पर अब सुनामी का खतरा मंडरा रहा है, अलास्का के तट पर सोमवार को पहले 7.5 तीव्रता का भूकंप आया है, जिसके बाद से कुछ जगहों पर सुनामी की छोटी लहरें भी उठीं है, इसके बाद यहां पर सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।सुनामी की चेतावनी केनेडी एंट्रेंस से यूनिमैक पास तक जारी की गईं है, बताया जा रहा है कि यह भूकंप जमीन से 41 किमी नीचे सैंड पॉइंट शहर से 94 किमी दूर आया था।

नेशनल ओशिऐनिक ऐंड अटमॉस्फीरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन

नेशनल ओशिऐनिक ऐंड अटमॉस्फीरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन

नेशनल ओशिऐनिक ऐंड अटमॉस्फीरिक ऐडमिनिस्ट्रेशन ने बताया कि कल दोपहर करीब 5 बजे (ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम) 7.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए हैं, अलास्का भूकंप केंद्र ने कहा कि पहले झटके के बाद दो और झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता 5 से ज्यादा थी। फिलहाल किसी भी तरह तके जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है लेकिन लोगों से ऊंचाई वाली जगहों को खाली करवा लिया गया है और सतर्क रहने को कहा गया है।

यह पढ़ें: देश के 7 राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका, IMD ने जारी किया हाई अलर्टयह पढ़ें: देश के 7 राज्यों में आंधी-तूफान की आशंका, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है...

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है...

आम तौर पर जब भी कहीं बड़ा भूकंप आता है, तो लोग धड़ा-धड़ इंटरनेट पर सर्च करने लगते हैं, 'भूकंप के दौरान क्या करें क्या न करें' लेकिन क्या आपने सोचा है कि भूकंप के पहले आपको क्या करना चाहिये। शायद नहीं, क्योंकि भूकंप एक ऐसी प्राकृतिक आपदा है, जिसके आने की सूचना हमें पहले से नहीं होती है। भूकंप को लेकर वैज्ञानिक अब तक सटीक अनुमान नहीं लगा पाये हैं, खैर प्राकृतिक आपदाओं को तो हम रोक नहीं सकते हैं लेकिन सेफ्टी टिप्स के जरिए हम खुद की और लोगों की रक्षा कर सकते हैं।

सेफ्टी टिप्स

सेफ्टी टिप्स

  • छत में पड़ी दरारों की मरम्मत कराएं।
  • कोई संरचनात्मक कमी का संकेत हो तो विषेशज्ञ की सलाह लें।
  • सीलिंग में ऊपरी (ओवरहेड) लाइटिंग फिक्सचर्स (झूमर आदि) को सही तरह से टांगें।
  • भवन निर्माण मानकों हेतु पक्के इलाके में प्रासंगिक बीआईएस संहिताओं का पालन करें।
  • दीवारों पर लगे शेल्फों को सावधानी से कसें। नीचे के शेल्फों में बड़ी अथवा भारी वस्तुओं को रखें।
  • भारी वस्तुओं को ऊपर कतई मत रखें। सांकल/चिटकनी वाली लकड़ी की निचली बंद कैबिनेटों में ऐसे सामान रखें, जो आसानी से टूट सकते हैं। जैसे चीनी मिट्टी के बर्तन आदि।

रखें इन बातों का ख्याल

रखें इन बातों का ख्याल

  • भारी चीजों जैसे तस्वीर और शीशे आदि को, बिस्तर, सोफा, डाइनिंग टेबल, बेंच, आदि से दूर लगायें, वहां मत लगायें जहां लोग बैठते हों।
  • फैन फिक्चर्स तथा ओवरहेड लाइट को नट-बोल्ट की मदद से अच्छी तरह फिट कराएं।
  • खराब या दोषपूर्ण बिजली की तारों और लीक करने वाले गैस कनेक्शनों की मरम्मत कराएं, जिनसे आग लगने के जोखिम की संभावना होती है।
  • पानी गर्म करने का हीटर, एलपीजी सिलेंडर आदि को दीवार के साथ अच्छी तरह कसवाएं बंधवाएं अथवा फर्श पर बोल्ट कसवा के उन्हें सुरक्षित बनाएं।
  • वीड किलर्स, कीटनाशक तथा ज्वलनशील पदार्थों को कैबिनेटों में और नीचे के शेल्फों में सावधानी से रखें।

यह पढ़ें: क्या होता है बिजली गिरना, बचने के लिए रखें इन बातों का खास ख्यालयह पढ़ें: क्या होता है बिजली गिरना, बचने के लिए रखें इन बातों का खास ख्याल

Comments
English summary
A major 7.5-magnitude quake off the coast of Alaska triggered small tsunami waves Monday, US agencies said, but there were no immediate reports of casualties or damage.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X