क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्रदूषण से परेशान यूरोप की इन छह शहरों में लगेगा कार पर बैन

Google Oneindia News

पेरिस। फ्रांस की राजधानी पेरिस में इस समय यूनाइटेड नेशंस की ओर से क्‍लाइमेट चेंज पर एक समिट का आयोजन हो रहा है। इस समिट का मकसद दुनिया के सभी देशों से ग्रीनहाउस इफेक्‍ट को कम करने की अपील करना है ताकि धरती का तापमान संतुलित रहे।

पेरिस यूरोप का एक अहम शहर है और पेरिस के साथ यूरोप के कुछ और शहरों में प्रदुषण के स्‍तर में खासा इजाफा हो रहा है। अमेरिका के बाद यूरोप के कई देश ग्रीन हाउस गैसों को प्रभावित करने में आगे हैं।

देखें- चेन्नई बाढ़ की भयावह तस्वीरें

इसी चिंता को दूर करने और वातावरण को स्‍वच्‍छ बनाए रखने की एक मुहिम के तहत यूरोपियन यूनियन की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है। इस फैसले के तहत यूरोप के छह अहम शहरों में कार पर एक प्‍लान के तहत बैन लगाने की तैयारी की गई है।

वर्ष 2014 में यूरोप के कुछ शहरों के व्‍यवसायिक क्षेत्रों में प्राइवेट कारों के प्रवेश को बैन कर दिया गया था।

अब यूरोप के कुछ अहम शहरों ने फैसला किया है कि वे कारों के प्रयोग को और कम करेंगे। यूरोप में वायु प्रदुषण लोगों के लिए एक बड़ी आफत में तब्‍दील हो गया है।

आगे की स्‍लाइड्स पर नजर डालिए और जानिए कौन से हैं वे छह शहर जहां पर कारों पर लगेगा बैन।

ऑस्‍लो, नॉर्वे

ऑस्‍लो, नॉर्वे

नॉर्वे की राजधानी ऑस्‍लो ने ऐलान किया है कि उसका लक्ष्‍य पूरी तरह से कार के प्रवेश को बैन करना है। ओस्‍लो वर्ष 2019 तक प्राइवेट कारों की एंट्री को पूरी तरह से बैन करने वाला है। ओस्‍लो में इसके साथ ही पैदल चलने वाले लोगों के लिए इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर भी डेवलप किया जाएगा।

मिलान, इटली

मिलान, इटली

इस वर्ष जुलाई में मिलान के मेयर ने ऐलान किया है कि शहर के ट्रांसपोर्ट को कम करके लोगों को पैदल या फिर साइकिल जैसे वाहनों को चलाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

डबलिन, आयरलैंड

डबलिन, आयरलैंड

आयरलैंड की राजधानी डबलिन ने 150 मिलियन यूरो का एक प्‍लान प्रस्‍तावित किया है। वर्ष 2017 तक शहर के अहम हिस्‍सों में कारों पर पूरी तरह से बैन करना है। डबलिन में करीब 55 प्रतिशत लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का प्रयोग करते हैं, 15 प्रतिशत लोग बाइक का प्रयोग करते हैं और 10 प्रतिशत लोग पैदल चलना पसंद करते हैं।

पेरिस, फ्रांस

पेरिस, फ्रांस

फ्रांस की राजधानी पेरिस में वर्ष 2014 में कारों को एक दिन के लिए बैन किया था। इस एक दिन के बाद जब प्रदुषण के बढ़ते असर का अध्‍ययन किया गया तो प्रदुषण के स्‍तर में खासी गिरावट आई थी। इसके बाद मेयर एनी हिडालगों ने कारों को बैन करने की दिशा में एक प्रस्‍ताव तैयार करने का आदेश दिया है।

मैड्रिड , स्‍पेन

मैड्रिड , स्‍पेन

स्‍पेन की राजधानी मैड्रिड ने अनोखे तरीके से कारों को बैन करना शुरू कर दिया है। यहां पर इस वर्ष से ऐसे ड्राइवरों की पहचान की गई है जो मैड्रिड के नहीं है या फिर उनके पास कोई भी पार्किंग स्‍पेस नहीं है। ऐसे लोगों को अपनी कारें बाहर न निकालने का सख्‍त आदेश दिया गया है।

ब्रुसेल्‍स, बेल्जियम

ब्रुसेल्‍स, बेल्जियम

बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्‍स में वर्ष 2014 से कार फ्री डे मनाया जाता है। अब ब्रुसेल्‍स में फोर लेन रोड को फुटपाथ में तब्‍दील करने का प्‍लान तैयाा हो चुका है। इसका मकसद ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को साइकिल चलाने के लिए प्रेरित करना है।

Comments
English summary
Six big European cities ready with a plan to ban cars. These cities include Paris, Madrid, Brussels, Milan, Oslo and Dublin.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X