क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका के NSA बोले-20 साल में चीन ने दुनिया को दी 5 महामारियां, अब इसे रुकना होगा

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कोरोना वायरस के लिए साफतौर पर चीन को जिम्‍मेदार ठहरा दिया है। उन्‍होंने कहा है कि चीन ने पिछले 20 वर्षों में दुनिया को पांच प्‍लेग दिए हैं और अब इसे कहीं रुकना होगा। अमेरिका में कोविड-19 की वजह से 80,000 लोगों की मौत हो गई है और करीब 14 लाख लोग इससे संक्रमित हैं। पूरी दुनिया की अगर बात करें तो अब तक 250,000 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है।

robert-o-brien.jpg

यह भी पढ़ें- व्‍हाइट हाउस में चीनी रिपोर्टर से भिड़ गए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंपयह भी पढ़ें- व्‍हाइट हाउस में चीनी रिपोर्टर से भिड़ गए अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप

सिर्फ चार महामारी का नाम बता सके ब्रायन

ब्रायन मंगलवार को व्‍हाइट हाउस में मीडिया से मुखातिब थे और यहां पर उन्‍होंने चीन पर हमला बोला। ब्रायन ने कहा कि दुनिया भर में अब लोग चीन की सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उनका कहना था कि अब लोग चीन से आने वाले इन प्‍लेग्‍स को नहीं झेल सकते है। चाहे वह लैब से आया हो या फिर वेट मार्केट से आया, या कहीं और से लेकिन यह कोई बेहतर जवाब नहीं है। उन्‍होंने कहा, 'हमें पता है कि यह वुहान से आया है और मुझे लगता है कि परिस्थिति के अनुकूल जो प्रमाण हैं उनसे साफ है कि यह या तो लैब से आया है या फिर वेट मार्केट से। लेकिन अगर चीन से वायरस आया है तो यह जवाब समझ नहीं आता है।' ब्रायन ने कहा पिछले 20 साल में चीन से दुनिया में पांच प्‍लेग आए, सार्स, एवियन फ्लू, स्‍वाइन फ्लू और अब कोविड 19। कोई नहीं जानता है कि कब तक इस तरह से सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य पर चीन की वजह से खतरा पैदा होता होगा। हालांकि ब्रायन पांचवें प्‍लेग का नाम नहीं बता पाए जो चीन से आया है। उनका कहना था कि अब इस पर लगाम लगनी चाहिए। ब्रायन के मुताबिक अमेरिका ने चीन को हेल्‍थ प्रोफेशनल्‍स की मदद करने की पेशकश की थी। लेकिन उन्‍होंने इससे मना कर दिया।

Comments
English summary
US National Security Advisor (NSA) Robert O Brien hasn said that 5 plagues have come out of China in last 20 years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X