क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया की 5 सबसे महंगी प्रॉपर्टीज़: कम पड़ जाएँगे रहनेवाले

दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजॉस फिर चर्चा में हैं. तमाम अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों की रिपोर्ट्स के मुताबिक बेजॉस ने अमरीका के लॉस एंजेलेस में सबसे महंगी रिहायशी संपत्ति ख़रीदी है.वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट के मुताबिक़ बेजॉस ने 'वॉर्नर एस्टेट' नाम की यह संपत्ति 165 मिलियन डॉलर में ख़रीदी है. भारतीय मुद्रा के लिहाज़ से यह रकम क़रीब 1,177 करोड़ रुपए है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बेवर्ली हिल्स में बने वॉर्नर एस्टेट का दरवाज़ा
Getty Images
बेवर्ली हिल्स में बने वॉर्नर एस्टेट का दरवाज़ा

दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजॉस फिर चर्चा में हैं. तमाम अंतरराष्ट्रीय मीडिया समूहों की रिपोर्ट्स के मुताबिक बेजॉस ने अमरीका के लॉस एंजेलेस में सबसे महंगी रिहायशी संपत्ति ख़रीदी है.

वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट के मुताबिक़ बेजॉस ने 'वॉर्नर एस्टेट' नाम की यह संपत्ति 165 मिलियन डॉलर में ख़रीदी है. भारतीय मुद्रा के लिहाज़ से यह रकम क़रीब 1,177 करोड़ रुपए है.

आइए, जानते हैं वॉर्नर एस्टेट समेत दुनिया की कुछ बेहद महंगी संपत्तियों के बारे में.

ऐमजॉन के संस्थापक जेफ बेजॉस
Reuters
ऐमजॉन के संस्थापक जेफ बेजॉस

1. वॉर्नर एस्टेट, कैलिफॉर्निया, अमरीका

लॉस एंजेलेस के बिवर्ली हिल्स में 9 एकड़ में बनी इस संपत्ति को 'जैक वॉर्नर एस्टेट' भी कहा जाता है. इसे 1930 के दशक में एंटरटेन्मेंट कंपनी 'वार्नर ब्रदर्स' के सह-मालिक जैक एल. वार्नर के लिए डिज़ाइन किया गया था.

आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक़ 'वॉर्नर एस्टेट' 13,600 स्क्वॉयर फुट ज़मीन पर जॉर्जियन शैली में बना बंगला है. इसमें दो गेस्ट हाउस, नर्सरी, तीन हॉट हाउस, टेनिस कोर्ट, स्विमिंग पूल, गोल्फ कोर्स और मोटर कोर्ट है. साथ ही, इसका अपना सर्विस गराज और गैस पंप भी है.

फोर्ब्स मैग्ज़ीन के मुताबिक बेजॉस की कुल संपत्ति 130.7 बिलियन डॉलर यानी 92 खरब रुपयों से अधिक है. इस हिसाब से उन्होंने वॉर्नर एस्टेट ख़रीदने के लिए अपनी कुल संपत्ति का 0.126% हिस्सा ख़र्च किया है.

मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया
Reuters
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया

2. एंटीलिया, मुंबई, भारत

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को 2014 में फोर्ब्स ने दुनिया का सबसे महंगा घर आंका था. हालांकि, मुकेश अंबानी ने इसे किसी से ख़रीदा नहीं, बल्कि खुद बनवाया था. फोर्ब्स ने इसकी लागत 1 बिलियन डॉलर से अधिक यानी करीब 71 अरब रुपए से ज़्यादा बताई थी.

4 लाख स्क्वायर फुट ज़मीन पर बनी 27 मंज़िला इस इमारत का नाम अटलांटिक के काल्पनिक द्वीप एंटीलिया के नाम पर रखा गया है.

इस इमारत में छह अंडरग्राउंड तलों की पार्किंग, तीन हेलिपैड, हेल्थ क्लब, स्विमिंग पूल, डांस स्टूडियो, सिनेमाहॉल, बगीचा और मंदिर है. 11 लिफ्ट वाली इस इमारत को चलाने के लिए क़रीब 600 कर्मचारियों की ज़रूरत होती है.

फ्रांस का विला लियोपोल्डा
Getty Images
फ्रांस का विला लियोपोल्डा

3. विला लियोपोल्डा, फ्रांस

विला ला लियोपोल्डा फ्रांस और इटली की सीमा पर बने कॉम्यून विलफ्रेंच-सर-मेर में बना है. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि बेल्जियन राजा लियोपोल्ड द्वितीय ने अपनी रानियों के लिए नदी-नहरों के किनारे कई घर बनवाए थे. विला लियोपोल्डा भी उनमें से एक था, लेकिन इसका मौजूदा स्वरूप 1931 में अस्तित्व में आया था.

साल 2008 में इस विला की क़ीमत 750 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी करीब 53 अरब रुपए आंकी गई थी. 2008 में रूसी अरबपति मिकाइल पोकरोव ने इसे ख़रीदने की कोशिश की थी, लेकिन डील पूरी न होने की सूरत में उन्हें 50 मिलियन यूरो यानी करीब 3 अरब रुपए से हाथ धोना पड़ा.

18 एकड़ ज़मीन पर बने इस विला के अब तक जानी और मरेला एनियली, आइज़क और डोरोथी किलम, एडमंड और लिली सफ्रा जैसे कई नामी मालिक रह चुके हैं. इसमें दो गेस्टहाउस, 19 बेडरूम, बड़ा स्विमिंग पूल, सिनेमाहॉल और कई किचन हैं.

लंदन का दूसरा सबसे बड़ा रिहायशी मकान विटनहर्स्ट
Getty Images
लंदन का दूसरा सबसे बड़ा रिहायशी मकान विटनहर्स्ट

4. विटनहर्स्ट, लंदन, इंग्लैंड

विटनहर्स्ट लंदन का सबसे बड़ा निजी रिहायशी घर है, जो बकिंघम पैलेस से थोड़ा ही छोटा है. फोर्ब्स के मुताबिक 5 एकड़ की इस प्रॉपर्टी का साल 1970 से 2008 के बीच कोई स्थायी मालिक नहीं रहा. इस दौरान इसकी हालत काफी जर्जर थी और इसे गिराने की मांग उठती रही.

साल 2008 तक इस प्रॉपर्टी पर शूटिंग के अलावा कुछ ख़ास नहीं होता था. फिर 2008 में एक गुमनाम शख्स ने इसे 3.8 अरब रुपए में ख़रीद लिया. फोर्ब्स के मुताबिक़ जून 2010 में इसे गिराकर इसकी जगह 65 कमरों, 25 बेडरूम और 12 बाथरूम की एक इमारत बनाने का फ़ैसला किया गया.

मई 2015 में एक मीडिया रिपोर्ट में ब्रिटिश लेखक एड सीज़र द्वारा विटनहर्स्ट के मालिक को पहचानने के दावे का ज़िक्र किया गया. एड के मुताबिक़ रूस के तबके 28वें सबसे अमीर शख्स आंद्रे गुरयेव ने विटनहर्स्ट को ख़रीदा था. इसी रिपोर्ट में इस प्रॉपर्टी की क़ीमत 27 अरब रुपए आंके जाने का ज़िक्र किया गया.

मोनाको का ओडियन टॉवर
Getty Images
मोनाको का ओडियन टॉवर

5. ओडियन टॉवर पेंटहाउस, मॉन्टे कार्लो, मोनाको

यूरोपीय देश मोनाको में बनी इस इमारत का नाम 'टूर ओडियन' है. फोर्ब्स के मुताबिक़ 49 मंज़िल की इस इमारत के ऊपरी पांच फ्लोर पेंटहाउस के तौर पर डेवेलप किए गए हैं. 45 से 49वीं मंज़िल पर बना यह पेंटहाउस 31,500 स्क्वॉयर फुट का है.

इस अपार्टमेंट में छत पर स्विमिंग पूल बनाया गया है. पूल की ऊपरी मंज़िल पर डांस फ्लोर है, जहां से शुरू होने वाला वॉटर स्लाइड सीधे पूल तक आता है. साल 2016 में फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में इस प्रॉपर्टी की क़ीमत 23 अरब रुपए बताई गई थी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
5 most expensive properties in the world
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X