क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या भारत में हैं बाइडेन के रिश्तेदार? मोदी व्हाइट हाउस में ऐसा क्या लेकर गए कि हंसने लगे अमेरिकी राष्ट्रपति

क्या भारत में हैं जो बाइडेन के रिश्तेदार? मोदी व्हाइट हाउस में ऐसा क्या लेकर गए कि हंसने लगे अमेरिकी राष्ट्रपति

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 25 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बीच शुक्रवार (24 सितंबर) को बहुप्रतीक्षित द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन खत्म हो गया है। इस बैठक में कई ऐसे पल भी थे, जब जो बाइडेन और पीएम नरेंद्र मोदी में हंसी-मजाक भी हुआ। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ अपनी पहली बैठक में कुछ मजेदार तरीके से संभावित इंडिया कनेक्शन के बारे में बात की। जिसको सुन जो बाइडेन हंसने लगे थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने जो बाइडेन से कहा कि वह भारत में रह रहे उन लोगों से जुड़े कुछ कागजात (डॉक्यूमेंट) लाए हैं जिनके सरनेम ''बाइडेन'' हैं। जो बाइडेन जब अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे तो 2013 में अपने मुंबई के दौर के दौरान उनसे पूछा गया था कि क्या भारत में उनके रिश्तेदार रहते हैं? ये मुद्दा फिर से इस बैठक में निकला, जिसपर दोनों नेता खूब हंसे।

Recommended Video

PM Modi ने US President को बताया, India में रहने वाले Biden से है उनका गहरा नाता | वनइंडिया हिंदी
व्हाइट हाउस में ऐसा क्या लेकर लगे मोदी कि हंसने लगे बाइडेन

व्हाइट हाउस में ऐसा क्या लेकर लगे मोदी कि हंसने लगे बाइडेन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ बैठक के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने हिंदी में कहा, "आपने मुझे ''बाइडेन'' सरनेम वाले भारत में रह रहे लोगों के बारे में बताया था। आपने मुझे व्यक्तिगत रूप से इस बारे में बताया है। तब से मैं इस पर गौर करने की कोशिश कर रहा हूं। अब मैं इससे जुड़े कुछ दस्तावेज भी लाया हूं, अगर वे आपके किसी काम के हो सकते हैं।"

पीएम मोदी की बातों का जैसे ही अंग्रेजी में अनुवाद किया गया, जो बाइडेन ये सुनकर हंसने लगे। जिसके बाद हैरानी जताते हुए जो बाइडेन ने पूछा- क्या वह (मोदी) वास्तव में कुछ दस्तावेज लाए हैं। पीएम मोदी ने मुस्कुराते हुए सिर हिलाया और कहा- हां।

जो बाइडेन ने बताया क्या सच में भारत में रहते हैं उनके रिश्तेदार

जो बाइडेन ने बताया क्या सच में भारत में रहते हैं उनके रिश्तेदार

जो बाइडेन ने पीएम मोदी की बातों को सुनने के बाद उस पूरी घटना का जिक्र किया। जो बाइडेन ने भी इस प्रकरण को याद किया और कहा कि जब वह संयुक्त राज्य अमेरिका के उपराष्ट्रपति के रूप में मुंबई के चेंबूर गए थे, तो उनसे भारतीय मीडिया वालों ने पूछा था कि ''क्या भारत में उनका कोई रिश्तेदार है?''

जिसका जवाब देते हुए जो बाइडेन ने कहा, "मैंने कहा कि मुझे नहीं पता लेकिन मुझे भारत से ''बाइडेन'' नाम के किसी व्यक्ति का पत्र मिला है। अगले दिन भारतीय प्रेस ने मुझे बताया कि भारत में पांच ''बाइडेन'' सरनेम वाले लोग रहते हैं।'' बता दें कि जो बाइडेन को यह पत्र 1981 में मिला था जब वह 29 वर्ष के थे।

हां, सच में भारत में रहते हैं 5 बाइडेंस

हां, सच में भारत में रहते हैं 5 बाइडेंस

मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि इयान बाइडेन, उनकी बहन सोनिया फ्रांसिस नी बाइडेन, उनकी मां एंजेलिना बाइडेन, इयान और सोनिया की पहली चचेरी बहन रोवेना बाइडेन भारत के बाइडेंस हैं। जो बाइडेन ने जिस पत्र के बारे में बात की थी, वह स्पष्ट रूप से इयान बाइडेन के दादा लेस्ली बाइडेन ने उन्हें लिखा था।

ये भी पढ़ें- भारतीय महिला से करना चाहता था शादी...पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बाइडेन ने जताई ख्वाहिशये भी पढ़ें- भारतीय महिला से करना चाहता था शादी...पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान बाइडेन ने जताई ख्वाहिश

इयान बाइडेन का पूरा परिवार महाराष्ट्र के नागपुर में रहते हैं। लेकिन जो बाइडेन को लगा कि वह मुंबई में रहते हैं, क्योंकि इयान बाइडेन के दादा लेस्ली बाइडेन ने मुंबई से जो बाइडेन को पत्र लिखा था। हालांकि बाद के रिपोर्ट में लिखा गया था कि पत्र में नागपुर के पते का उल्लेख किया गया था और जो बाइडे ने नागपुर के पते का जवाब दिया था।

Comments
English summary
5 Bidens in India: PM narendra Modi Joe Biden share light moment as Modi says he has their papers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X