क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन के अब 40 शहरों में प्रदूषण की वजह से रेड अलर्ट

Google Oneindia News

बीजिंग। उत्तरी चीन में बीजिंग और तिआनजिन सहित कुल 40 शहरों में वायु प्रदूषण के उच्च स्तर को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है।प्रदूषण आपातकाल प्रबंधन मुख्यालय ने मंगलवार को कहा कि बाओडिंग, हंडन, लैंगफैंग और शिंगतई प्रांतों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है।

china-air-pollution-red-alert

बीजिंग नगरपालिका पर्यावरणीय जांच केंद्र (बीएमईएमसी) के मुताबिक, बीजिंग में मंगलवार को वायु प्रदूषण की खराब स्थिति रही। यहां प्रदूषण का स्तर छह ग्रेड प्रदूषण गेजिंग प्रणाली में छह स्तर पर रहा।

बीएमईएमसी के पर्यावरणीय विशेषज्ञ ने कहा कि अत्यधिक नमी और तापमान की वजह से प्रदूषक पीएम2.5 का घनत्व मंगलवार को 500 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक रहा।

बीएमईएमसी के आंकड़ों के मुताबिक, बीजिंग में मंगलवार दोपहर दो बजे से पीएम2.5 का स्तर 330 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा।बीएमईएमसी के मुताबिक, बुधवार को प्रदूषण का स्तर चार ग्रेड तक घटने की उम्मीद है,जो कि अभी भी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

ठंड बढ़ने की वजह से गुरुवार को धुंध घटने की उम्मीद है। चीन के तिआनजिन और हेबेई, हेनान और शान्डोंग के अन्य 12 शहरों में नारंगी अलर्ट जारी किया गया है।

बीजिंग के वायु प्रदूषण आपातकाल प्रबंधन मुख्यालय के मुताबिक, 17 शहरों में पीला और पांच शहरों में नीला स्तरीय अलर्ट जारी किया गया है।

चीन में चार रंग स्तरीय मौसम चेतावनी प्रणाली है, जिसमें लाल सर्वाधिक खराब, नारंगी उससे कम और पीले कमतर और नीला सबसे कम स्तर का है। सरकारी बयान के मुताबिक, रेड अलर्ट बुधवार रात 12 बजे से गुरुवार सुबह छह बजे तक रहेगा।

रेड अलर्ट के दौरान सड़कों पर सम और विषम नंबर प्लेट के आधार पर कारें सड़कों पर उतरेंगी। उद्यमों और सार्वजनिक संस्थानों के समय में कटौती होगी और बाहरी गतिविधियों एवं निर्माणाधीन कार्य बाधित रहेंगे।

English summary
40 cities in China on red alert after rising level of pollution. Pollution level in China is now causing worry.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X