क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खाड़ी देश यूएई, सऊदी अरब, बहरीन और इजिप्‍ट ने कतर के साथ तोड़े संबंध

Google Oneindia News

रियाद। सोमवार की सुबह चार खाड़ी देशों दुबई, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई), इजिप्‍ट और बहरीन ने कतर से अपने राजनयिक रिश्‍तों को तोड़ने का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान के साथ ही इस्‍लामिक आतंकी संगठनों को कतर की ओर से मिल रहे समर्थन और ईरान के साथ इसके रिश्‍तों के चलते खाड़ी देशों की खाई और बढ़ती नजर आ रही है।

यूएई, सऊदी अरब, बहरीन और इजिप्‍ट ने कतर के साथ तोड़े संबंध

राष्‍ट्रीय सुरक्षा का मसला

सऊदी अरब ने अपने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि सऊदी को आतंकवाद और कट्टरपंथ से बचाने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था। सऊदी अरब की ओर से कहा गया है कि देश के साम्राज्य को बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है। दूसरी ओर बहरीन का कहना है कि वह कतर की राजधानी दोहा से 48 घंटे के अंदर अपने राजनयिक मिशन को वापस बुला रहा है। बहरीन ने अपने देश में मौजूद कतर के सभी राजनयिकों को भी 48 घंटे बहरीन छोड़ने के आदेश दिए हैं। इजिप्‍ट ने भी कतर के लिए अपने एयरस्‍पेस को बंद कर दिया है और सभी बंदरगाहों को भी बंद करने का ऐलान कर दिया है। इजिप्‍ट की मानें तो उसने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला लिया है।

इजिप्‍ट में कतर की वेबसाइट बैन

सऊदी अरब की न्‍यूज एजेंसी प्रेस खबर के मुताबिक, कतर लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहा था। साथ ही सऊदी अरब में विरोधी ताकतों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहा था। इसी वजह से उसके खिलाफ यह एक्‍शन लिया गया है।
सऊदी अरब ने कतर पर मुस्लिम ब्रदरहुड और आतंकी संगठन आईएसआईएस को समर्थन देने का आरोप भी लगाया है। सऊदी अरब का आरोप है कि यमन के खिलाफ उसकी लड़ाई को कतर मीडिया नकारात्मक तरीके से पेश कर रहा है। हाल ही में इजिप्‍ट ने मुस्लिम ब्रदरहुड के समर्थन के आरोप में कई न्यूज वेबसाइट्स पर बैन लगाया था।

Comments
English summary
Dubai, UAE, Bahrain and Egypt have announced to cut diplomatic ties to Qatar on Monday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X