क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन: रहस्‍यमय वायरस की वजह से जा रही है लोगों की जान, अब तक 3 की मौत, हजारों चपेट में

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन में सोमवार को रहस्‍यमय नोवोल कोरोना वायरस की वजह से तीसरी मौत दर्ज की गई है। इसके अलावा राजधानी बीजिंग में भी इस वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया है। बीजिंग के अलावा घनी आबादी वाले गुआनडोंग और झेझियांग प्रांत में भी इस वायरस के फैलने का खतरा जताया गया है। यूके के वैज्ञानिकों ने अंदाजा लगाया है कि करीब 1700 लोग इस वायरस का शिकार हो सकते हैं।

china-virus.jpg

तेजी से फैल रहा है वायरस

चीन में कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है और अब तक 136 नए केसेज सामने आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि वायरस नोवोल कोरोनावायरस सेंट्रल चीन के वुहान में पनपा था। शुरुआत में इस वायरस के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी। वायरस के फैलने के बाद चीन में इस हफ्ते चीनी नया साल मनाने वाले लोग दहशत से घिर गए हैं। चीनी नए साल के दौरान तीन बिलियन से भी ज्‍यादा ट्रिप्‍स के अगले 40 दिनों के अंदर होने का अनुमान लगाया गया है। वुहान हेल्‍थ कमीशन की ओर से रविवार को बताया गया था कि वायरस से संक्रमति होने वाले लोगों की संख्‍या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

साउथ कोरिया में हुई एक मौत

जो तीसरी मौत इस वायरस की वजह से रिकॉर्ड हुई है वह वुहान में ही हुई है जो हुबेई प्रांत की राजधानी है। यहां पर करीब 11 मिलियन की आबादी है जिसमें काफी विदेशी भी हैं। दिलचस्‍प बात है कि यहां पर भारतीय छात्रों की संख्‍या भी अच्‍छी खासी है। अब तक इस शहर में इस वायरस के 198 केस दर्ज हुए हैं। वुहान के हेल्‍थ डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया है कि वर्तमान समय में करीब 170 मरीज अस्‍पताल में हैं। इनमें से 126 केसेज हल्के बीमार हैं जबकि 35 मरीज गंभीर तौर पर तो नौ मरीजों की हालत काफी चिंताजनक है। वहीं, अब साउथ कोरिया में भी यह वायरस फैल रहा है। सोमवार को यहां पर इस वायरस से संक्रमित एक मरीज के बारे में जानकारी दी गई है। साउथ कोरिया में 35 वर्ष की चीनी महिला को इस वायरस का नया शिकार बनी है।

Comments
English summary
3rd death records in China because of mysterious Coronavirus and it spreads to Beijing.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X