क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रक में 39 लाशें मिलने से सनसनी, 25 साल के लड़के पर हत्‍या का शक

Google Oneindia News

लंदन। एक ऐसे अपराध ने पुलिस की नींद उड़ा दी है, जिसमें किसी को कुछ नहीं समझ आ रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। एक ट्रक के अंदर पुलिस को एक, दो नहीं बल्कि 39 शव मिले हैं। इतनी डेडबॉडीज मिलने से सनसनी मच गई है। मामला यूनाइटेड किंगडम के एसेसेक्‍स का है और जो शव मिले हैं उनमें एक टीनएजर भी शामिल है। पुलिस इसे हत्‍या का मामला रही है और अब उसने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। एसेक्‍स, साउथ ईस्‍ट इंग्‍लैंड में आता है, यह लंदन और नॉर्थ सी के बीच में पड़ता है।

39 लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं

39 लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं

एसेसेक्‍स के ग्रेज में वॉटरग्‍लेड इंडस्‍ट्रीयल पार्क में बुधवार देर रात करीब एक बजकर 40 मिनट पर जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली, इमरजेंसी सर्विसेज रवाना हो गईं। जैसे ही वह घटनास्‍थल पर पहुंची तो उन्‍हें एक ट्रक मिला जिसमें 39 शव थे। इनमें से 38 व्‍यस्‍क तो ए‍क किशोर का शव है। अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है कि ये लोग कौन हैं या ये शव यहां पर कैसे पहुंचे। इसे ब्रिटेन के इतिहास में मर्डर के केस में अभी तक की सबसे बड़ी जांच करार दिया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि ट्रक, बुल्‍गारिया की तरफ से आ रहा था और तीन दिन पहले होलीहेड के रास्‍ते यूके पहुंचा है जो कि वेल्‍स में है। यह जगह आयरलैंड से आने वाली गाड़‍ियों के लिए अहम रास्‍ता है।

19 अक्‍टूबर को यूके पहुंचा ट्रक

19 अक्‍टूबर को यूके पहुंचा ट्रक

पुलिस का कहना है कि ट्रक 19 अक्‍टूबर को यूके में पहुंचा है और बुल्‍गारिया की अथॉरिटीज के साथ मिलकर इस रहस्‍य को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। मर्डर के शक में पुलिस ने नॉर्दन आयरलैंड के एक 25 साल के व्‍यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। जिस जगह पर पुलिस को यह ट्रक मिला है वह एक इंडस्‍ट्रीयल एरिया है। चीफ सुपरीटेंडेंट एंड्रूय मैरिनयर ने कहा है कि यह एक दुखद घटना है जहां पर काफी लोगों की जान चली गई है। उन्‍होंने बताया कि पुलिस इस बात का पता लगाकर रहेगी कि आखिर इन लोगों के साथ क्‍या हुआ होगा। एंड्रूयू के शब्‍दों में, 'हम पीड़‍ितों की पहचान कर रहे हैं और यह एक लंबी प्रक्रिया है।'

ट्रक का ड्राइवर गिरफ्तार

पुलिस ने जिस 25 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है, वह ट्रक का ड्राइवर था और जब तक जांच चलेगी, उसे हिरासत में रखा जाएगा। एंड्रयू ने कहा कि जांच के लिए जरूरी सभी प्रक्रियाओं का पालन होगा और सभी जरूरी अथॉरिटीज से हर तरह की मंजूरी ली जाएगी। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की तरफ से भी इस पर ट्वीट कर जानकारी दी गई है। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, 'एसेसेक्‍स में हुई इस घटना से मैं बहुत दुखी हूं। मुझे लगातार अपडेट्स मिल रहे हैं और सरकार भी एसेसेक्‍स पुलिस के साथ मिलकर इसे सुलझाने की कोशिश करेगी। मेरी प्रार्थनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिनहोंने इस हादसे में अपनों को खो दिया है।'

Comments
English summary
39 bodies found inside lorry in Essex UK.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X