क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लंदन के मॉल में पाकिस्‍तानी ने की भारतीय युवक की हत्‍या, सदमे में है गर्भवती पत्‍नी और माता-पिता

Google Oneindia News

लंदन। लंदन में 34 वर्षीय भारतीय युवक की बुधवार को एक मॉल के बाहर हत्‍या कर दी गई है। न्‍यूज एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस युवक का नाम मोहम्‍मद नदीमुद्दीन था और यह हैदराबाद के पुराने शहर के इलाके का रहने वाला था। नदीमुद्दीन की लाश सिक्‍योरिटी गार्ड्स को पार्किंग में मिली थी। मामला बर्कशायर के टेस्‍को सुपरमार्केट का है जो वेलिंगटन स्‍ट्रीट पर है। हैदराबाद में नदीमुद्दीन के करीबी रिश्तेदार की ओर से बताया गया है कि नदीमुद्दीन यहीं पर काम करते थे।

London-murder-Nadeemuddin-hyderabad

यह भी पढ़ें-मुसलमान समझकर 13 वर्ष की भारतीय बच्‍ची को मारी कार से टक्‍करयह भी पढ़ें-मुसलमान समझकर 13 वर्ष की भारतीय बच्‍ची को मारी कार से टक्‍कर

साल 2012 से थे लंदन में

नदीम के फैमिली फ्रेंड फहीम कुरैशी की ओर से बताया गया है, 'उनके माता-पिता और उनकी पत्‍नी भी लंदन में ही रह रहे हैं। जब नदीम काफी देर तक ड्यूटी से वापस नहीं लौटे तो घरवालों ने सुपरमार्केट में फोन किया। सुपरमार्केट के कर्मचारी सिक्‍योरिटी गार्ड के साथ मॉल में उन्‍हें तलाशने गए और यहीं पर पार्किंग में उन्‍हें नदीम का शव मिला।'शुक्रवार को पोस्‍टमार्टम किया गया और पुलिस को शक है कि नदीम की हत्‍या पाकिस्‍तान के नागरिक ने की है जो उनके साथ ही सुपरमार्केट में काम करता था। नदीम हैदराबाद के कॉलेज से ही ग्रेजुएट हुए थे और साल 2012 में लंदन गए थे। यहां पर उन्‍हें एक सुपरमार्केट में नौकरी मिल गई और फिर उनके माता-पिता भी उनके साथ रहने लगे। फहीम ने कहा, 'उनकी पत्‍नी आएशा जो एक डॉक्‍टर हैं, 25 दिन पहले ही लंदन गई थीं। वह गर्भवती हैं और अब भारत वापस नहीं आ सकती हैं क्‍योंकि नियमों के तहत उन्‍हें ट्रैवल करने की मंजूरी नहीं होगी।'

जल्‍द मिलने वाली थी लंदन की नागरिकता

आएशा इस घटना के बाद से ही सदमे में हैं। उनकी काउंसलिंग की जा रही है। फहीम कुरैशी के मुताबिक नदीम का परिवार उनके शव को अंतिम संस्‍कार के लिए हैदराबाद नहीं ला सकता है। इस बात की पूरी संभावना है कि उन्‍हें लंदन में ही दफनाया जाएगा। कुरैशी ने बताया है कि वह और उनके साथ कुछ और रिश्‍तेदार लंदन जाकर नदीम के अंतिम संस्‍कार में शामिल होना चाहते हैं। उन्‍होंने विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज को इस बाबत एक मेल किया है। इसके साथ ही उन्‍होंने तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्‍मद महमूद अली से भी मदद मांगी है ताकि उनके रिश्‍तेदार लंदन के लिए सफर कर सकें। कुछ माह पहले ही नदीम ने यूके में स्‍थायी प्रवास के लिए अप्‍लाई किया था। वह अपनी नागरिकता का इंतजार कर रहे थे और सभी जरूरी प्रक्रियाएं करीब-करीब पूरी हो चुकी थीं।

लोकसभा चुनावों से जुड़ी हर बड़ी अपडेट के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
34 year old Indian man from Hyderabad stabbed to death in London.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X