क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: ऑक्सफोर्ड की 32 वर्षीय छात्रा ने खुद से कर ली शादी, जानिए वजह

Google Oneindia News

लंदन। महिलाओं के मामले में अकसर ऐसा देखा जाता है कि उनकी पढ़ाई, नौकरी या फिर शादी को लेकर तरह-तरह के सवाल किए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला लंदन में सामने आया है, जहां 32 वर्षीय ऑक्सफोर्ड में पढ़ने वाली एक छात्रा को सामाजिक दबाव ने इसकदर परेशान कर दिया कि आखिरकार उसने खुद से ही शादी करने का फैसला कर लिया। दरअसल ये लड़की ऑक्सफोर्ड में पढ़ना चाहती थी लेकिन सामाजिक दबाव उस पर हावी होने लगा तो उसने इस दबाव को हटाने के लिए चौंकाने वाला फैसला लिया। अपनी पढ़ाई के लिए 32 वर्षीय इस महिला ने न केवल खुद से शादी करके सभी विवादों को खत्म कर दिया।

<strong>इसे भी पढ़ें:- ओपीनियन पोल का पोल: इन दो राज्यों से जाएगी भाजपा सरकार </strong>इसे भी पढ़ें:- ओपीनियन पोल का पोल: इन दो राज्यों से जाएगी भाजपा सरकार

खुद की पढ़ाई के लिए लुलु जेमिमा ने लिया बड़ा फैसला

खुद की पढ़ाई के लिए लुलु जेमिमा ने लिया बड़ा फैसला

डेली मेल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक खुद से शादी करने वाली महिला की पहचान 32 वर्षीय लुलु जेमिमा के तौर पर हुई है। जेमिमा प्रतिष्ठित ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय में रचनात्मक लेखन में पढ़ाई कर रही हैं। उन्होंने व्यक्तिगत स्वतंत्रता पर बनाए जा रहे दबाव का जबरदस्त जवाब देते हुए खुद से शादी का फैसला लिया। जेमिमा ने खुद ही शादी पार्टी का आयोजन किया। इसमें उन्होंने दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया। शादी कार्यक्रम के दौरान में लुलु जेमिमा दुल्हन की बेहद सुंदर ड्रेस में नजर आ रही थी। हालांकि उनके साथ कोई दुल्हा नहीं था। शुरू में वहां आए लोगों को थोड़ा आश्चर्य जरूर हुआ हालांकि कुछ देर बाद ही जेमिमा ने ऐसा खुलासा किया कि उनके होश उड़ गए।

व्यक्तिगत स्वतंत्रता बनी रहे इसलिए उठाया ये कदम

व्यक्तिगत स्वतंत्रता बनी रहे इसलिए उठाया ये कदम

जेमिमा ने कहा कि वह किसी और से नहीं बल्कि खुद से ही शादी कर रही हैं। ऐसा करने की अहम वजह यही है कि उनकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता बनी रहे। हालांकि लुलु जेमिमा ने आगे ये भी बताया कि खुद से शादी करने का उनका फैसला उनके परिवार और दोस्तों को पसंद नहीं आया। उन्होंने अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने और खुद पर बनाए जा रहे सामाजिक दबाव को हटाने के लिए ये कदम उठाया। उसने ये भी कहा कि उसकी शादी में कुल खर्च दो पाउंड ही आई है, जो कि शादी स्थल तक पहुंचने का उसका टैक्सी का किराया है।

?rel=0&wmode=transparent" frameborder="0">

शादी में दुल्हन बनकर कैसी नजर आई जेमिमा, देखिए VIDEO

लुलु जेमिमा ने आगे कहा कि मैं अपने जीवन में आगे कुछ करना चाहती हूं, ये मेरी जिंदगी का बेहद अहम जुनून है। मैं पढ़ाई करके अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हालांकि मेरा पूरा परिवार मेरी शादी की योजना बनाने में जुटा हुआ था। उन्होंने बताया कि युगांडा में लड़कियों की शादी बेहद जरूरी माना जाता है। उसके बाद फिर बच्चों और परिवार की चर्चा शुरू हो जाती है। हालांकि मेरे फैसला परिवार से अलग था मैं पढ़ाई करना चाहती थी इसलिए मैंने खुद की स्वतंत्रता के लिए स्वयं से ही शादी कर ली।

'मेरे खुद से शादी करने से युगांडा में मेरा परिवार खुश नहीं'

'मेरे खुद से शादी करने से युगांडा में मेरा परिवार खुश नहीं'

लुलु जेमिमा ने आगे कहा कि इस शादी के फैसले से उसके माता-पिता खुश नहीं थे। युगांडा में मेरे माता-पिता इस शादी में शामिल होने के लिए नहीं आए। उन्होंने मुझसे पूछा कि आखिर मैं युगांडा वापस आकर शादी कब कर रही हूं, हालांकि मैंने बता दिया कि मेरा फैसला दूसरा है। मैंने परिवार को अपनी शादी की तस्वीरें भी भेजी हैं। जेमिमा ने अपनी पढ़ाई के लिए गोफंडमी नाम से एक सोशल मीडिया पेज भी बनाया है। जिसके जरिए उन्हें अपनी पढ़ाई का खर्च मिल सके। उन्होंने इस पेज पर अपनी कहानी और तस्वीरें भी शेयर की हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- विवेक तिवारी मर्डर केस: चश्मदीद सना का दिल दहलाने वाला खुलासा</strong>इसे भी पढ़ें:- विवेक तिवारी मर्डर केस: चश्मदीद सना का दिल दहलाने वाला खुलासा

Comments
English summary
32 year old student of Oxford marries herself to get rid of social pressure, Woman uk Uganda marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X