क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूके में कोकिन और हेरोईन की स्‍मगलिंग के दोषी भारतीय और पाकिस्‍तानी नागरिक, मिली 95 वर्ष की सजा

लंदन में तीन भारतीयों और दो पाकिस्‍तानी नागरिकों को ड्रग स्‍मगलिंग के आरोपों में 95 वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई है। ये लोग यूके में एक इंटरनेशनल ड्रग-स्‍मगलिंग रैकेट चला रहे थे और कोर्ट के मुताबिक इनका मकसद यूके की सड़कों को ड्रग्‍स से भर देना था।

Google Oneindia News

लंदन। लंदन में तीन भारतीयों और दो पाकिस्‍तानी नागरिकों को ड्रग स्‍मगलिंग के आरोपों में 95 वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई है। ये लोग यूके में एक इंटरनेशनल ड्रग-स्‍मगलिंग रैकेट चला रहे थे और कोर्ट के मुताबिक इनका मकसद यूके की सड़कों को ड्रग्‍स से भर देना था और इन्‍होंने इसके लिए 10 मिलियन पौंड से भी ज्‍यादा की गैर-कानूनी ए क्‍लास ड्रग्‍स को यूके में स्‍मगल किया। ये पांचों लोग लिसेस्‍टर के क्राइम गैंग का हिस्‍सा हैं जो हेरोईन और कोकिन को फर्नीचर, इंडस्‍ट्रीयल सामान और बच्‍चों के कपड़ों में छिपाकर स्‍मगल करता था। लिसेस्‍टर पुलिस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

india-pakistan

किसको मिली कितनी सजा

भारतीय मूल के जगदीश पटेल जिनकी उम्र 51 वर्ष है उसे कोकिन और हेरोईन के इंपोर्ट और इसे सप्‍लाई करने की साजिश का दोषी माना गया और 25 वर्ष की सजा सुनाई गई है। 55 वर्ष के रविंद्र मोधा को कोकिन को इंपोर्ट करने का दोषी पाया गया और उसे 16 वर्ष की सजा सुनाई गई और 47 वर्ष के पुलविंदर रंधावा को हेरोईन सप्‍लाई करने का दोषी मानकर 18 वर्ष की सजा सुनाई गई है। वहीं पाकिस्‍तान मूल के 59 वर्षीय तालिब हुसैन को 28 वर्ष और 28 वर्ष के अयाज हुसैन को 24 वर्ष की सजा सुनाई गई है। इन दोनों को साढ़े बारह वर्ष की सजा भी सुनाई गई है। लिसेस्‍टर कोर्ट की ओर से इन पांचों की सजा का ऐलान किया गया था। इस गैंग ने 9.6 मिलियन पौंड की 60 किलोग्राम कोकिन और 316,000 पौंड की एक किलोग्राम कोकिन को इंपोर्ट किया था। इसके अलावा इस गैंग ने कोकिन और हेरोईन को भेजने की भी साजिश रची थी जिसे फ्रांस में सीज किया गया था। जबकि हेरोईन के एक शिपमेंट को यूके के लिए रखा गया था लेकिन इसे पाकिस्‍तान में जब्‍त किया गया है।

Comments
English summary
Three Indians and Pakistani men jailed in UK for smuggling drug.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X