क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जहाज़ पर 26 भेड़ें, 10 बकरियां तो कैप्टन की उम्र कितनी?

चीन में गणित की परीक्षा के दौरान बच्चों से पूछे गए इस सवाल का जवाब शायद ही किसी के पास होगा.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
सांकेतिक तस्वीर
iStock
सांकेतिक तस्वीर

'अगर एक जहाज पर 26 भेड़ें और 10 बकरियां सवार हों तो उसके कप्तान की उम्र क्या होगी?'

चीन में गणित की परीक्षा के दौरान बच्चों से पूछे गए इस सवाल का जवाब शायद किसी के पास नहीं होगा.

चीन के शुनकिंग ज़िले में प्राइमरी स्कूल के बच्चे ये सवाल देखकर चकरा गए और सोशल मीडिया पर बात जंगल की आग की तरह फैल गई.

ये सवाल पांचवीं क्लास के बच्चों के प्रश्न पत्र में था जिनकी उम्र 11 साल के आस-पास के होती है.

प्रश्न पत्र की तस्वीर और इसका जवाब देने की बच्चों की कोशिश चीन की सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

वीबो पर बहस

ज़ाहिर था कि बहस छिड़नी थी, छिड़ गई और शिक्षा विभाग की तरफ़ से इसका जवाब भी आ गया कि ऐसा किसी ग़लती की वजह से नहीं हुआ बल्कि इसका मक़सद 'बच्चों की जागरूकता' को परखना था.

एक बच्चे ने जवाब दिया, "कैप्टन की उम्र कम से कम 18 साल की ज़रूर होगी क्योंकि जहाज़ का कप्तान होने के लिए वयस्क होना ज़रूरी है."

दूसरे स्टूडेंट ने कयास लगाया, "कैप्टन 36 साल का होगा क्योंकि 26 और 10 का जोड़ 36 होता है."

एक छात्र ने तो हार ही मान ली. उसने लिखा, "कप्तान की उम्र है... मैं नहीं जानता. मैं इसका हल नहीं निकाल सकता हूं."

इंटरनेट पर हालांकि सभी लोग इतने सीधे-सादे नहीं थे.

चीन की शिक्षा व्यवस्था
CHANDAN KHANNA/AFP/Getty Images
चीन की शिक्षा व्यवस्था

लोगों के सवाल

चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर एक शख़्स ने पूछा, "इस सवाल का कोई तुक नहीं है. क्या टीचर को इसका जवाब मालूम है?"

एक अन्य व्यक्ति ने पूछा, "अगर किसी स्कूल में 26 टीचर हैं और उनमें से 10 सोचने-समझने लायक नहीं है तो प्रिंसिपल की उम्र क्या होगी?"

लेकिन ऐसे लोग भी थे जिन्होंने स्कूल का बचाव किया. उनकी दलील थी कि इससे बच्चों की समझदारी को परखने की कोशिश की गई है.

वीबो पर एक व्यक्ति ने लिखा है, "मुद्दा ये है कि इस सवाल से छात्रों को सोचने का मौका दिया गया है."

एक अन्य व्यक्ति का कहना था, "ये सवाल बच्चों को उनके विचार जाहिर करने के लिए कहता है. उन्हें क्रिएटिव होने का मौका देता है. ऐसे और सवाल उनसे पूछे जाने चाहिए."

चीन की शिक्षा व्यवस्था
CHANDAN KHANNA/AFP/Getty Images
चीन की शिक्षा व्यवस्था

चीन की शिक्षा व्यवस्था

शुनकिंग के शिक्षा विभाग ने इस बहस पर 26 जनवरी को एक बयान जारी कर अपना पक्ष रखा.

उनका कहना है कि बच्चों की स्वतंत्र रूप से सोचने की काबिलियत और जागरूकता को परखने के मक़सद से ये सवाल पूछा गया था.

चीन की शिक्षा व्यवस्था पारंपरिक रूप से नोट्स बनाने, उन्हें रट्टा लगाने पर जोर देती है. आलोचकों के मुताबिक़ इससे बच्चे क्रिएटिव नहीं हो पाते हैं.

शिक्षा विभाग का कहना है कि ऐसे सवाल बच्चों को लीक से हटकर सोचने की चुनौती देते हैं.

और हर बहस में आख़िर में एक शख़्स ऐसा मिलता है जिसके पास हर सवाल का जवाब होता है.

वीबो पर एक व्यक्ति ने पोस्ट किया है, "जानवरों के औसत वजन के आधार पर 26 भेड़ों और 10 बकरियों का वजन 7700 किलो हुआ. चीन में 5000 किलो से ज़्यादा वजन का कार्गो जहाज़ चलाने का लाइसेंस लेने के लिए कम से कम पांच साल का अनुभव होना ज़रूरी है. चीन में 23 साल से कम उम्र के व्यक्ति को जहाज़ चलाने का लाइसेंस नहीं दिया जा सकता, इसलिए उस जहाज़ के कैप्टन की उम्र कम से कम 28 साल ज़रूर होगी."

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
26 sheep 10 goats on the ship then how much is the captains age
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X