क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

250 किलो के ISIS आतंकी को सोफे के साथ ट्रक में डालकर लेकर गई पुलिस

Google Oneindia News

मोसुल। इराक के मोसुल से एक ऐसे आतंकी को गिरफ्तार किया गया है जिसे पकड़ने के बाद स्‍वाट टीम को उसे ले जाना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज बन गया था। इस आतंकी का वजन 250 किलोग्राम था और जब इसे गिरफ्तार किया गया तो ले जाने के लिए पिकअप ट्रक की मदद लेनी पड़ी। अब सोशल मीडिया पर इस बात पर कई तरह के जोक्‍स ट्रेंड हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह आतंकी ओबेसिटी का शिकार है।

फतवों के लिए मशहूर आतंकी

फतवों के लिए मशहूर आतंकी

आईएसआईए के आतंकी शिफ अल-निमा जिसे अबु अब्‍दुल बारी भी कहते हैं, उसे इराक की स्‍वाट टीम ने गुरुवार को पश्चिमी इराक से गिरफ्तार किया है। इस आतंकी का निकनेम जब्‍बा द जिहादी था। सुरक्षाबलों का कहना है कि इसने शहर की एक मस्जिद को ब्‍लास्‍ट में उड़ाने का फतवा जारी किया था। यह मस्जिद मोहम्‍मद युनूस का मकबरा है और इराक के लिए काफी एतिहासिक मानी जाती है। मस्जिद को साल 2014 में आईएसआईएस ने पूरी तरह से नष्‍ट कर दिया था। उसी समय आईएसआईएस ने मोसुल को अपने कब्‍जे में लिया था।

सोशल मीडिया पर बने जोक्‍स

सोशल मीडिया पर बने जोक्‍स

सुरक्षाबलों ने यह भी कहा कि इस आतंकी की तरफ से कई मौलवियों की हत्‍या करने का फतवा भी जारी हुआ था। ये ऐसे मौलवी थे जिन्‍होंने आईएसआईएस के साथ हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। जिस समय इस आतंकी को गिरफ्तार किया गया उसका वजन करीब 250 किलोग्राम था। आतंकी इतना भारी था कि उसे कार से ले जाना संभव ही नहीं था। इसके बाद उसे ट्रक के पीछे की तरफ से चढ़ाना पड़ गया। सुरक्षाबलों को इसमें काफी मशक्‍कत करनी पड़ गई। उसकी गिरफ्तारी के बाद तो सोशल मीडिया पर मीम और जोक्‍स की बाढ़ सी आ गई है।

मोटापे पर जारी हो फतवा

कई लोग कह रहे हैं कि जब्‍बा द जिहादी को तो पकड़ा जाना ही था क्‍योंकि वह खुद कहीं नहीं जा सकता था। कुछ लोग तो यहां तक कह रहे हैं कि अब मोटापे पर फतवा जारी होना चाहिए। कई लोगों ने मजाक उड़ाया और कहा कि धरती पर वह इतना बड़ा और भारी कैसे हो सकता है जब आईएसआईएस की फूड सप्‍लाई पूरी तरह से बंद थी। कुछ लोगों ने कहा कि हो सकता वह इंसानों को खाने लगा हो या फिर जॉम्‍बी बन गया हो। एक यूजर ने ट्वीट किया कि अब यह साफ हो चुका है यह आतंकी रमजान पर कोई रोजा या उपवास नहीं रखता था।

लंदन के थिंक टैंक फांउडर ने जारी की फोटो

बारी ने कई फतवे जारी किए थे। उसकी सबसे पहली फोटो लंदन स्थित थिंक टैंक क्‍यूलिआम के फाउंडर माजिद नवाज ने शेयर की थी। इसके अलावा उन्‍होंने उसकी गिरफ्तारी की फोटोग्राफ्स भी शेयर की। उन्‍होंने फेसबुक पर लिखा, 'वह बहुत भारी था और पुलिस को उसे पिक-अप ट्रक में लेकर जाना पड़ा था।'

Comments
English summary
250-kg ISIS terrorist 'Jabba the Jihadi' arrested, taken away in pickup truck.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X