क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बाथटब में नहा रही थी महिला, तभी पानी में गिर गया चार्जिंग पर लगा iPhone, हुआ दर्दनाक हादसा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आज के समय लोग इंटरनेट और स्मार्टफोन के इतने आदी हो चुके हैं कि अपने डिवाइस के बिना वह एक पल भी नहीं रह सकते। लेकिन कभी-कभी लोगों की यह आदत उनके लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है। ऐसा ही हैरान करने वाला मामला रूस से सामने आया है जहां एक 24 वर्षीय महिला की मौत उसी के स्मार्टफोन की वजह से हो गई। खौफनाक बात यह है कि महिला ने अपना आईफोन 8 चार्ज पर लगाया था और अचानक वह उसके बाथटब में गिर गया। इससे महिला को तेज बिजली का झटका लगा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बाथरुम में चार्ज पर लगाया था iPhone

बाथरुम में चार्ज पर लगाया था iPhone

यह दर्दनाक हादसा रूस के शहर अर्खांग्लेस्क का बताया जा रहा है। वहां की निवासी 24 वर्षीय ओलेस्या सेमेनोवा की नहाने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक ओलेस्या सेमेनोवा ने अपना आईफोन 8 बाथरुम में चार्ज पर लगाया था। इस बीच वह बाथटब में नहा रही थीं तभी अचानक उनका फोन भी उसी में गिर गया। पानी के संपर्क में आते ही करंट तेजी से बाथटब में फैल गया जिससे उसमें नहा रहीं ओलेस्या को भी तेज बिजली का झटका लगा।

24 साल की ओलेस्या सेमेनोवा की मौत

24 साल की ओलेस्या सेमेनोवा की मौत

करंट लगने से ओलेस्या सेमेनोवा की मौके पर ही मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक बाथरुम में मृत पड़ी ओलेस्या को सबसे पहले उनकी फ्लैटमेट डारिया ने देखा। उन्होंने बताया, जब मैं ओलेस्या के घर पहुंचे तो उसकी हालत देख मेरी चीख निकल पड़ी। वो सांस नहीं ले पा रही थी और उसका चेहरा पीला पड़ चुका था। 24 साल की ओलेस्या सेमेनोवा एक कपड़े की दुकान में काम करती थीं, और अक्सर अपना फोन अपने साथ बाथरुम में लेकर जाती थीं।

जारी करनी पड़ी चेतावनी

जारी करनी पड़ी चेतावनी

चार्जिंग फोन के बाथटब में गिर जाने के चलते वो अपनी जान गंवा बैठी हैं। ओलेस्या की मौत के बाद रूस इमरजेंसी मिनिस्ट्री को अब एक चेतावनी जारी करनी पड़ी है। इमरजेंसी मिनिस्ट्री ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि वह पानी वाली जगह से इलेक्ट्रिक चीजों को दूर रखें। चेतावनी में मिनिस्ट्री ने कहा, 'इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर से हमें चेताया है कि पानी और इलेक्ट्रिक चीजों को मेन्स के साथ कनेक्ट करने पर खतरनाक परिणाम देखने को मिलते हैं।'

बाथरुम में मोबाइल ले जाने का खौफनाक अंजाम

बाथरुम में मोबाइल ले जाने का खौफनाक अंजाम

मिनिस्ट्री ने आगे कहा, मोबाइल डिवाइस भी काफी खतरनाक होता है, अगर आपका स्मार्टफोन पानी में डूबता है तो ज्यादा से ज्यादा वह खराब हो जाएगा। लेकिन अगर यह स्मार्टफोन चार्जर और बिजली से कनेक्ट हो और फिर पानी में गिरे तो आप इस घटना से अंदाजा लगा सकते हैं कि अंजाम क्या होगा। इसलिए कृपया इस तरह की चीजों से बचें और खुद को सुरक्षित रखें। बता दें कि इससे पहले अगस्त में एक 15 वर्षीय लड़की एना की भी ऐसी ही परिस्थिति में मौत हो गई थी।

पोकर स्टार की भी ऐसे ही हुई थी मौत

पोकर स्टार की भी ऐसे ही हुई थी मौत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मॉस्को में रहने वाली एना को भी बाथरुम में नहाने के दौरान ही बिजली का झटका लगा था। इस हादसे में उसकी भी मौत हो गई थी। एना के अलावा पिछले वर्ष 2019 में मशहूर पोकर स्टार लिलीया नोवीकोवा की भी अपने बाथरूम में इलेक्ट्रिक शॉक से मौत हो गई थी। इस तरह की घटनाएं लोगों के लिए चेतावनी है कि वह पानी वाली जगह इलेक्ट्रिक चीजें ना रखें।

(फोटो साभार: इंस्टाग्राम)

यह भी पढ़ें: पिता की गुहार सुन तापसी पन्‍नू ने पढ़ाकू छात्रा के लिए भेजा iPhone, लड़की बोली- अब करूंगी कड़ी मेहनत

Comments
English summary
24-year-old Russian woman was dead after iPhone connected charger fell into bathtub
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X