क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

23 सेंट का 'बन', चुकाए 23,000 डॉलर, पता भी नहीं चला

जब भी दुकान में कुछ सामान खरीदने जाते हैं तो घर के बड़े अक्सर ये हिदायत देते हैं कि सामान पर लिखी कीमत ज़रूर देख लेना, और उसके बाद ही कीमत अदा करना.

तमाम हिदायतों-होशियारियों के बाद भी कई बार सामान खरीदते हुए धोखा हो ही जाता, सामान की कीमत से दो या पांच रुपये कम-ज़्यादा हम अदा कर देते हैं.

लेकिन ये मामला दो-पांच रुपयों का नहीं बल्कि हज़ारों डॉलर का है.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
बन
Getty Images
बन

जब भी दुकान में कुछ सामान खरीदने जाते हैं तो घर के बड़े अक्सर ये हिदायत देते हैं कि सामान पर लिखी कीमत ज़रूर देख लेना, और उसके बाद ही कीमत अदा करना.

तमाम हिदायतों-होशियारियों के बाद भी कई बार सामान खरीदते हुए धोखा हो ही जाता, सामान की कीमत से दो या पांच रुपये कम-ज़्यादा हम अदा कर देते हैं.

लेकिन ये मामला दो-पांच रुपयों का नहीं बल्कि हज़ारों डॉलर का है. दरअसल सेंट्रल चीन में एक आदमी ने स्टीम्ड (भाप से बना) बन खरीदा जिसकी कीमत थी मात्र 23 सेंट, लेकिन गलती से उन्होंने उस बन के लिए 23 हज़ार डॉलर से भी ज़्यादा चुका दिया.

चीन के शहर ज़ेंगजहू में जिस दुकान से यह हज़ारों डॉलर का बन खरीदा गया खुद उसके मालिक को भी शुरुआत में पता नहीं चला कि किसी ने उनके मामूली से बन के लिए इतनी अधिक कीमत चुका दी है.

सांकेतिक तस्वीर
Getty Images
सांकेतिक तस्वीर

दुकान के मालिक को लगा ग्राहक ने गलती से अपने बैंक का पासवर्ड भर दिया है, लेकिन महीने के अंत में उनकी दुकान के मुनाफ़े में ज़बरदस्त उछाल दर्ज़ किया गया तब उन्हें पूरी कहानी समझ में आयी.

क्योंकि जितना मुनाफ़ा वो पूरे सालभर में जुटा पाते हैं उतना उन्हें एक महीने के भीतर ही हो गया था.

हैरानी की बात यह है कि 23 हज़ार डॉलर का बन खाने वाले उस ग्राहक ने अपने पैसे वापस भी नहीं मांगे, पता नहीं उन्हें इसकी जानकारी मिली भी या नहीं.

विदेशी पर्यटकों की पसंद क्यों बन रहा है बीजिंग

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
23 cents of bun repaid 23000 did not even know
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X