क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फेसबुक CEO जुकरबर्ग की सैलरी महज 1 डॉलर लेकिन सुरक्षा खर्च 156 करोड़, 30 लाख रुपए

Google Oneindia News

कैलिफोर्निया। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक,जिस पर जिस पर यूजर्स के डाटा को असुरक्षित करने का आरोप लगते रहते हैं, उसने सीईओ और को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की सुरक्षा पर करीब 156 करोड़, 30 लाख, 50, हजार रुपए खर्च कर डाले हैं। जुकरबर्ग और उसके परिवार की सुरक्षा पर जो रकम खर्च हुई है वह करीब 22.6 मिलियन डॉलर है जिसमें से करीब 2.6 मिलियन डॉलर की रकम से जुकरबर्ग को प्राइवेट जेट्स मुहैया कराए गए। कंपनी का कहना है कि यह मार्क की ओवरऑल सिक्‍योरिटी प्रोग्राम के तहत आता है।

यह भी पढ़ें-फेसबुक पर किसे पीछे छोड़कर 'मोस्ट पॉपुलर वर्ल्ड लीडर' बने नरेंद्र मोदी?यह भी पढ़ें-फेसबुक पर किसे पीछे छोड़कर 'मोस्ट पॉपुलर वर्ल्ड लीडर' बने नरेंद्र मोदी?

सबसे ज्‍यादा पर्सनल सिक्‍योरिटी पर हुआ खर्च

सबसे ज्‍यादा पर्सनल सिक्‍योरिटी पर हुआ खर्च

फेसबुक की ओर से जारी बयान के मुताबिक साल 2018 में जुकरबर्ग की सुरक्षा पर करीब 22.6 मिलियन डॉलर की रकम खर्च हुई जो कि साल 2017 की तुलना में कहीं ज्‍यादा है। वहीं पिछले तीन वर्षों से जुकरबर्ग सैलरी के तौर पर एक डॉलर ही लेते हैं। वहीं उनके बाकी के भत्‍ते करीब 22.6 मिलियन डॉलर के आसपास हैं और जिसमें से ज्‍यादातर उनकी पर्सनल सिक्‍योरिटी का हिस्‍सा है। 20 मिलियन डॉलर जुकरबर्ग और उनके परिवार की सिक्‍योरिटी पर खर्च हुए हैं।

एक ही जैसी टी-शर्ट पहनने वाले मार्क

एक ही जैसी टी-शर्ट पहनने वाले मार्क

मार्क जुकरबर्ग अक्‍सर एक ही जैसी टी-शर्ट पहने नजर आते हैं। साल 2014 में जुकरबर्ग जब पहला टाउनहॉल सेशन किया तो उन्‍होंने खुद इस राज से पर्दा हटा दिया था। जुकरबर्ग ने कहा था कि वह‍ एक ही जैसी टी-शर्ट पहनना पसंद करते हैं। जब उनसे इसकी वजह पूछी गई तो उन्‍होंने जवाब दिया- 'मैं हर दिन ग्रे रंग की ही टी-शर्ट इसलिए पहनता हूं क्योंकि यह हमें बताता है कि हम समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को लेकर कैसे सोचते हैं।' इसके साथ ही मार्क ने यह भी कहा कि वह टीशर्ट के रंग या जींस कैसी होनी चाहिए, इन छोटी-छोटी बातों में अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते क्‍योंकि ऐसी बातों का कोई महत्‍व नहीं है।

आलोचनाओं से घिरी है फेसबुक

आलोचनाओं से घिरी है फेसबुक

फेसबुक ने यह जानकारी ऐसे समय दी है जब उसे साल 2016 में अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनावों के समय रूस के प्रभावों से जुड़े आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा पिछले कैंब्रिज एनालिटिका की तरफ से कई यूजर्स के डाटा चोरी होने पर भी फेसबुक को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। वहीं कंपनी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर शेरिल सैंडबर्ग को साल 2018 में 23.7 मिलियन डॉलर मिले जबकि साल 2017 में यह रकम 25.2 मिलियन डॉलर थी।

यह भी पढ़ें-जानिए सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली क्‍या कहते हैं चुनावी आंकड़ें

Comments
English summary
22.6 million dollar to keep Mark Zuckerberg safe spent by Facebook.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X