क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मिस इंग्लैंड के फाइनल में हिजाब पहन कर उतरेगी ये 20 साल की लड़की, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा

अगले हफ्ते मंगलवार को मिस इंग्लैंड 2018 का फाइनल होगा। इस फाइनल में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ है। मिस इंग्लैंड के फाइनल में पहली बार ऐसा होना जा रहा है जब कोई फाइनलिस्ट हिजाब पहनकर रैंप पर वॉक करेगी।

Google Oneindia News
Miss England

लंदन। अगले हफ्ते मंगलवार को मिस इंग्लैंड 2018 का फाइनल होगा। इस फाइनल में कुछ ऐसा होने जा रहा है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ है। मिस इंग्लैंड के फाइनल में पहली बार ऐसा होना जा रहा है जब कोई फाइनलिस्ट हिजाब पहनकर रैंप पर वॉक करेगी। 20 साल की लॉ स्टूडेंट सारा इफ्तेखार अगले हफ्ते मिस इंग्लैंड 2018 के फाइनल में हिजाब पहन कर उतरंगी।

फाइनल में हिजाब पहनने वाली पहली सुंदरी

फाइनल में हिजाब पहनने वाली पहली सुंदरी

मिस इंग्लैंड 2018 फाइनल में पहुंची हडर्सफील्ड यूनिवर्सिटी की 20 साल की लॉ स्टूडेंट सारा इफ्तेखार फाइनल में भी हिजाब पहनी नजर आएंगी। मिस इंग्लैंड फाइनल में ऐसा करने वाली सारा पहली महिला बन गई हैं। वैसे तो इससे पहले भी कई सुंदरियों ने मिस इंग्लैंड में हिजाब पहनकर रैंप वॉक किया है, लेकिन फाइनल में ऐसा करने वाली सारा पहली महिला होंगी।

लड़कियों को अच्छी बहू बनने की ट्रेनिंग देगा आईआईटी बीएचयू, लेकर आया तीन महीने का कोर्सलड़कियों को अच्छी बहू बनने की ट्रेनिंग देगा आईआईटी बीएचयू, लेकर आया तीन महीने का कोर्स

सारा ने कहा, 'नहीं भूल पाउंगी ये अनुभव'

सारा ने कहा, 'नहीं भूल पाउंगी ये अनुभव'

सारा ने 22,000 महिलाओं को पीछे छोड़कर फाइनल में जगह बनाई है। मिस इंग्लैंड 2018 का फाइनल अगले हफ्ते मंगलवार को नॉटिंघमशायर के केल्हम हॉल में होगा। फाइनल में पहुंचने पर सारा काफी खुश हैं। अपनी खुशी जाहिर करते हुए सारा ने कहा, 'ये ऐसा अनुभव है जिसे मैं कभी नहीं भूल पाउंगी। मिस इंग्लैंड की फाइनलिस्ट बनकर मुझे जो मौके मिले हैं, वो मौके मुझे वैसे नहीं मिलते। मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी।'

बच्चों के लिए इकट्ठा कर रही हैं फंड

बच्चों के लिए इकट्ठा कर रही हैं फंड

सारा सिर्फ एक ब्यूटी क्वीन या लॉ स्टूडेंट नहीं हैं, बल्कि वो बच्चों के लिए भी काम करती हैं। सारा 'ब्यूटी विद अ पर्पज' नाम से बच्चों के लिए फंड इकट्ठा करती हैं ताकि गरीब देशों में जरूरतमंद बच्चों की मदद की जा सके। सारा का कहना है कि वो इस शो में आकर लोगों को ये बताना चाहती थीं कि रंग, वजन और शरीर का आकार कुछ भी, हर कोई खूबसूरत होता है।

एक्ट्रेस ने पुलिस पर तानी नकली बंदूक, बदले में अधिकारियों ने चला दी गोली, मौतएक्ट्रेस ने पुलिस पर तानी नकली बंदूक, बदले में अधिकारियों ने चला दी गोली, मौत

Comments
English summary
20-Year-Old Law Student Becomes The First Woman To Walk Miss England Ramp Wearing A Hijab.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X