क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जॉनसन एंड जॉनसन के प्रोडक्ट से कई लोगों को हुआ कैंसर, कोर्ट ने लगाया 2.1 अरब डॉलर का जुर्माना

Google Oneindia News

नई दिल्ली: मशहूर बेबी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन (Johnson and Johnson) को बड़ा झटका लगा है। अमेरिका की मिसौरी कोर्ट ने कंपनी के प्रोडक्ट से कैंसर होने के मामले में 2.1 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है। जल्द भुगतान नहीं करने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब इस फैसले के खिलाफ जॉनसन एंड जॉनसन ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है। मौजूदा वक्त में अमेरिका में इस कंपनी के खिलाफ 9 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं।

Recommended Video

Johnson & Johnson को बड़ा झटका, US में Court ने लगाया 2.1 अरब डॉलर का जुर्माना | वनइंडिया हिंदी
Johnson

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 22 महिलाओं ने 2018 में कोर्ट में जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ एक याचिका दायर की थी। जिसमें कहा गया कि टैलकम पाउडर आधारिक उत्पादों में एसबेस्टस मौजूद होता है। एसबेस्टस के बहुत ही घातक दुष्परिणाम होते हैं, जिसके बारे में कंपनी ने अपने प्रोडक्ट के ऊपर नहीं लिखा। ऐसे में कंपनी का पाउडर इस्तेमाल करने से उनमें गर्भाशय का कैंसर हुआ। जिस पर सुनवाई करते हुए अमेरिका की एक अदालत ने कंपनी पर 4.4 अरब डॉलर का जुर्माना लगाया। इसके बाद मिसौरी कोर्ट ऑफ अपील में जॉनसन एंड जॉनसन ने याचिका दायर की। इस कोर्ट ने भी निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा है, हालांकि जुर्माने की राशि 4.4 अरब डॉलर से घटाकर 2.1 अरब डॉलर कर दी गई।

बीते जमाने के इस एक्‍टर का कैंसर से निधन, इलाज के लिए नहीं थे पैसे, गुरूद्वारे में खाना खाकर गुजार रहे थे जिंदगीबीते जमाने के इस एक्‍टर का कैंसर से निधन, इलाज के लिए नहीं थे पैसे, गुरूद्वारे में खाना खाकर गुजार रहे थे जिंदगी

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन ने जो अपराध किया है, उसकी तुलना पैसों से नहीं की जा सकती है। याचिकाकर्ताओं ने उनके प्रोडक्ट की वजह से काफी दर्द झेला है। मौजूदा वक्त में अमेरिका में जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ 9000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हैं, लेकिन इतना बड़ा जुर्माना किसी अदालत ने नहीं लगाया था। कंपनी के मुताबिक वो कोर्ट के फैसले से सहमत नहीं है। इस आदेश के खिलाफ वो सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे। इससे पहले 2016 में भी जॉनसन एंड जॉनसन को एक कैंसर के मरीज को 55 मिलियन डॉलर का हर्जाना देना पड़ा था।

Comments
English summary
2.1 billion dollar fine on Johnson and Johnson company
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X