क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

9/11 के 17 साल: क्‍या हुआ था उस रोज, फ्लैशबैक के जरिए डालिए नजर

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। 11 सितंबर 2001 को अमेरिका पर हुए आतंकी हमलों ने दुनिया को हिलाकर रख दिया था। इन हमलों ने पश्चिमी देशों को आतंकवाद के उस चेहरे से रूबरू कराया जिसे पहचानने से हर किसी ने इंकार कर दिया था। इन हमलों के साथ ही अमेरिका समेत दुनिया के तमाम देश मानने लगे कि आतंकवाद का राक्षस किसी को भी हजम करने की ताकत रखता है। 11 सितंबर 2018 को अमेरिका इन हमलों की 17वीं बरसी मना रहा है। 17 वर्षों के अंदर अमेरिका ने अल कायदा के सरगना और खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन को खत्‍म किया। आज भी जब 11 सिंतबर आता है तो वे जख्‍म हरे हो जाते हैं जो 17 वर्ष पहले मिले थे। यह हमले अमेरिका के इजरायल के प्रति रुख में आई नरमी और बदलाव का बदला लेने के मकसद से किए गए थे।

 9/11

हमलों का फ्लैश बैक

  • 11 सितंबर 2001 को अल कायदा के 19 आतंकियों ने अमेरिकन एयरलाइन के चार प्‍लेन हाइजैक किए।
  • सुबह 8:45 मिनट पर पहला हमला न्‍यूयॉर्क के वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर के नॉर्थ टॉवर पर हुआ।
  • 20,000 गैलन फ्यूल से लैस बोइंग 767 को नॉर्थ टॉवर की 80वीं मंजिल से जा टकराया।
  • 18 मिनट बाद दूसरी फ्लाइट साउथ टॉवर की 60वीं मंजिल से जा टकराई।
  • 9:45 मिनट पर एक और फ्लाइट 77 पेंटागन की बिल्डिंग से जा टकराई, 125 सैनिकों की मौत।
  • फ्लाइट में मौजूद 64 यात्रियों की भी मौत।
  • न्‍यूजर्सी से कैलिफोर्निया के लिए टेक ऑफ होने वाली फ्लाइट 40 मिनट के अंदर हाइजैक।
  • 500 मील प्रति घंटे की रफ्तार से फ्लाइट को पेंसिलवेनिया में सुबह 10:10 मिनट पर क्रैश, 45 की मौत।
  • 3,000 से ज्‍यादा लोगों की मौत वर्ल्‍ड ट्रेंड सेंटर पर हुए हमलों में हुई।
  • 6,000 से ज्‍यादा लोग हमलों में घायल हुए।
  • वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमलों में छह लोग ऐसे थे जिन्‍हें कुछ नहीं हुआ था।
  • हमले में 10 बिलियन डॉलर की प्रॉपर्टी बर्बाद और 3 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था को हुआ।
  • 400 पुलिस ऑफिसर्स और फायर फाइटर्स की भी मौत।
  • शाम सात बजे उस समय के राष्‍ट्रपति जॉर्ज डब्‍ल्‍यू बुश व्‍हाइट हाउस वापस लौटे।

Comments
English summary
17 years of 9/11: A flashback of that deadly day which killed 3,000 people.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X