क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूरोप में नकली शादियां कर रहे पाकिस्‍तानी, 17 एजेंसियों के हत्‍थे चढ़े

Google Oneindia News

बर्न। यूरोप में हुई एक जांच के बाद नकली शादियों का भांडाफोड़ हुआ है। इसके बाद मामले में आरोपी 17 पाकिस्‍तानियों को गिरफ्तार किया गया है। एजेंसियों को पता लगा है कि एक ऑर्गनाइज्‍ड क्राइम के तहत इस काम को अंजाम दिया जा रहा था। इसके लिए कई यूरोपियन महिलाओं को शादी का झांसा देकर उनकी भर्ती की गई थी। इन सभी गिरफ्तारियों को बेल्जियम अथॉरिटीज और पुर्तगाल की इमीग्रेशन एजेंसियों के अलावा बॉर्डर सर्विस की ओर से चलाए गए एक ऑपरेशन के तहत पूरा किया गया है।

switzerland-arrest

ऑर्गनाइज्‍ड क्राइम के तहत होता काम

मंगलवार को यूरोपियन एजेंसियों यूरोपूल और यूरोजस्‍ट की ओर से बताया गया है कि पूरे यूरोप में झूठी शादी के नाम पर ठगी करने वाले पुरुषों की जांच इमीग्रेशन के मकसद से की जा रही थी। इसमें से जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से 17 पाकिस्‍तानी हैं। ये सभी गिरफ्तार पुरुष एक ऑर्गनाइज्‍ड क्राइम ग्रुप का हिस्‍सा हैं। इस ग्रुप में कई महिलाओं की भर्ती की गई थी। यूरोपोल की ओर से बताया गया है, 'क्रीमिनल ग्रुप नकली शादियों के जरिए गैर-कानूनी अप्रवसान में शामिल था और इसे विशेषकर पुर्तगाल और पाकिस्‍तानी नागरिकों के बीच अंजाम दिया जा रहा था। इसके लिए पुर्तगाल की महिलाओं की भर्ती की गई थी ताकि वे उन पाकिस्‍तानी पुरुषों से शादी के लिए हामी भर सकें जिनसे वे कभी नहीं मिली हैं।'

हजारों यूरो मिलते थे कैश में

एजेंसी की ओर से आगे बताया गया है कि इसके बदले महिलाओं को हजारों यूरो कैश में मिलते थे। शादी के बाद दंपति बेल्जियम आते और यहां पर उनकी पत्नियों को बेल्जियम की कंपनियों में नौकरी मिल जाती थी। ये लोग कंपनियों में शेयर खरीदते और फिर उनके पतियों को यूरोपियन यूनियन में रहने का मौका मिल जाता। यहां से उन्‍हें रेजीडेंट परमिट आसानी से मिलता और फिर वह गैर-कानूनी तौर पर सामाजिक और दूसरे जरूरी फायदों का मजा लेते। इसके बाद इन शेयर्स को पत्नियों में बांटा जाता। इसके बाद नए लोगों को कंपनियों में पार्टनरशिप मिल जाती। यहां से महिलाएं पुर्तगाल वापस चली जातीं और फिर कभी-कभी पुलिस और दूसरे जरूरी कार्रवाई के लिए बेल्जियम वापस आ जाती। इस जांच की शुरुआत साल 2015 में हुई थी।

Comments
English summary
17 Pakistani citizens arrested on the sham marriages in Switzerland.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X