क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हेडफोन लगाकर मोबाइल में गाने सुन रही थी 14 साल की लड़की, अचानक हुआ धमाका और सुबह मिली लाश

Google Oneindia News

नूर सुल्‍तान। चार्जिंग के समय ब्‍लास्‍ट की घटनाएं भारत में आम हैं। हालांकि इन मामलों में मौत बहुत ही कम केसेज में देखी गई है। वहीं कजाखस्‍तान में मोबाइल फोन में हुए ब्‍लास्‍ट की वजह से एक लड़की की जान चली गई है। कजाख्‍स्‍तान में मोबाइल चार्जिंग की वजह से 14 साल की एक लड़की की मौत हो गई है। लड़की सो रही थी और अचानक तकिए पर उसका मोबाइल फोन फट गया। फोन उस समय चार्जिंग में लगा था। जिस लड़की की मौत हुई है उसका नाम आलुआ एस्‍जकेजी एब्‍जाल्‍बेक बताया जा रहा है। इस बच्‍ची ने उसके घरवालों के लिए सदमे की स्थिति पैदा कर दी है।

सोने से पहले सुन रही थी म्‍यूजिक

सोने से पहले सुन रही थी म्‍यूजिक

आलुआ अपने गांच बास्‍टोबे में थी और घर में रात को सोने से पहले म्‍यूजिक सुन रहे थे। अगली सुबह उसके घरवाले जब उसे जगाने पहुंचे तो वह अपने कमरे में मृत पाई गई। उसके फोन की बैटरी पास में थी और उसके सिर के एकदम करीब पड़ी थी। पुलिस का कहना है कि फोन चार्जिंग में लगा था। कहा जा रहा है कि मोबाइल फोन में ब्‍लास्‍ट की वजह से उसके सिर में कई तरह की चोटें लगी थीं। उसके घरवालों ने डॉक्‍टर को बुलाया और डॉक्‍टर ने उसे तुरंत ही मृत घोषित कर दिया था।

 स्‍मार्ट फोन का ब्रांडेड सीक्रेट

स्‍मार्ट फोन का ब्रांडेड सीक्रेट

फॉरेंसिक एक्‍सपर्ट्स ने बाद में इस बात की पुष्टि की कि तड़के मोबाइल में हुए ब्‍लास्‍ट की वजह से उसकी मौत हो गई है। मोबाइल चार्जिंग की वजह से ओवरहीट हो गया था और इस वजह से उसकी मौत हो गई। आलुआ की मौत को एक दुखद हादसा बताया जा रहा है। अभी तक यह नहीं बताया गया है कि जिस स्‍मार्ट फोन में ब्‍लास्‍ट हुआ है, वह कौन से ब्रांड का था। उसकी बेस्‍ट फ्रेंड आयझान डोलाशेवा जिसकी उम्र 15 साल है, उसने अपनी फेसबुक पोस्‍ट में लिखा, 'मुझे अभी तक विश्‍वास नहीं हो रहा है कि जो कुछ हुआ है वह सच है।' आयझान के मुताबिक आलुआ बेस्‍ट थी। दोनों बचपन से साथ थीं और अब इस बात को स्‍वीकार करना कि उसकी दोस्‍त इस दुनिया में नहीं है, बहुत मुश्किल है।

 हेयर ड्रायर की वजह से हुई मौत

हेयर ड्रायर की वजह से हुई मौत

आलुआ की मौत से पहले रूस में पिछले दिनों कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनमें मोबाइल फोन में ब्‍लास्‍ट की वजह से लोगों की मौत हो गई है। वहीं रूस की 26 वर्ष की लिलिया नोविकोवा जो एक पोकर प्‍लेयर थी उनकी मौत भी इसी तरह से हुई थी। द सन की ओर से बताया गया था कि बाथरूम में करेंट लगने की वजह से उसकी मौत हुई थी। वह अपने फ्लैट में थीं जब हेयर ड्रायर का प्रयोग कर रही थी। करेंट लगने की वजह से उनकी तुरंत मौत हो गई थी।

Comments
English summary
14 year old girl dies while charging mobile phone explodes in Kazakhstan. The mobile phone was put under her pillow.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X