क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

14 साल की लड़की बनी मां, 5वीं का छात्र निकला बच्चे का पिता

नाबालिग बच्चे मां-बाप बन गए, इस खबर से आला अधिकारियों के भी होश उड़ गए हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) में एक ऐसा बेहद अजीबीगरीब मामला सामने आया है, जिसे सुनकर शायद आप भी चौंके बिना नहीं रह पाएंगे। यहां महज 14 साल की एक लड़की मां बन गई है। नवजात बच्चे का पिता लड़की से एक साल छोटा, यानी 13 साल का है। बच्चे की मां पांचवीं और उसका पिता चौथी कक्षा में पढ़ते हैं। इस मामले के सामने आने के बाद अब सरकारी अधिकारी परेशान हैं कि इस शादी का पंजीकरण और नवजात बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र कैसे जारी किया जाए, क्योंकि कानूनन इस तरह के मामलों के पंजीकरण का नेपाल में कोई प्रावधान नहीं है। दरअसल नेपाल में लड़कों और लड़कियों के लिए शादी की न्यूनतम कानूनी उम्र 20 साल है।

स्कूल में हुआ दोनों को प्यार

स्कूल में हुआ दोनों को प्यार

हिमालयन टाइम्स की खबर के मुताबिक, यह मामला नेपाल की राजधानी काठमांडू से करीब 80 किलोमीटर दूर धाडिंग जिले में स्थित रूबी घाटी इलाके का है। यहां एक ही स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले रमेश तमांग और चौथी कक्षा में पढ़ने वाली पबित्रा तमांग को एक दूसरे से प्यार हो गया। खबर के मुताबिक, एक साल की रिलेशनशिप में रहने के दौरान करीब 2 महीने पहले पबित्रा ने एक बच्चे को जन्म दिया। आस-पास के इलाके में खबर फैली तो खबर सुनकर सरकारी अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद जिले के आला अधिकारियों ने रमेश और पबित्रा से संपर्क किया। अब अधिकारियों के सामने समस्या यह है कि वो इस शादी और बच्चे के जन्म का पंजीकरण कैसे करें?

ये भी पढ़ें- पीरियड्स की वजह से घर के बाहर 'बंद झोपड़ी' में रहने को मजबूर हुई 21 वर्षीय महिला, मौतये भी पढ़ें- पीरियड्स की वजह से घर के बाहर 'बंद झोपड़ी' में रहने को मजबूर हुई 21 वर्षीय महिला, मौत

'बच्चे के दोनों हाथों में बीच की उंगली नहीं'

'बच्चे के दोनों हाथों में बीच की उंगली नहीं'

रूबी घाटी ग्रामीण नगर पालिका वार्ड नंबर- 5 के प्रमुख धीरज तमांग ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे की माता और पिता दोनों ही नाबालिग हैं। ऐसी स्थिति में उनकी शादी का पंजीकरण और बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र जारी करना कानूनन संभव नहीं है। नेपाल का कानून इसकी इजाजत नहीं देता। रमेश और पबित्रा ने अभी तक इसी वजह से शादी भी नहीं की है, क्योंकि इस शादी को किसी भी तरह से मान्यता नहीं मिलेगी। वहीं, इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है। खबर के मुताबिक, बच्चे के दोनों हाथों में बीच की उंगली नहीं है। हालांकि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ बताया जा रहा है और फिलहाल अपने मां-बाप के पास ही है।

'बच्चे को नहीं मिल पाएगा पर्याप्त स्तनपान'

'बच्चे को नहीं मिल पाएगा पर्याप्त स्तनपान'

जानकारी के मुताबिक, नेपाल के तमांग समुदाय के नियमों के अनुसार अगर इस समुदाय का कोई लड़का, किसी लड़की को अपनी पत्नी की तरह मानता है तो बाद में उससे शादी कर सकता है। वहीं, धाडिंग के जिला स्वास्थ्य कार्यालय के कार्यवाहक प्रमुख बिष्णु रिजल ने इस बारे में बताया कि उनकी एक चिंता यह भी है कि पौष्टिक भोजन के अभाव में नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा, क्योंकि बच्चे को उसकी मां से पर्याप्त स्तनपान नहीं मिल पाएगा। इस बच्चे के जन्म और उसके माता-पिता को लेकर आस-पास के इलाकों में भी चर्चा हो रही है। वहीं, दूसरी तरफ सरकारी अधिकारी इस शादी और बच्चे के जन्म के पंजीकरण को लेकर अभी तक पशोपेश में फंसे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- नेपाल ने इंडियन आर्मी को बताया येती नहीं, जंगली भालू के हैं पैरों के निशानये भी पढ़ें- नेपाल ने इंडियन आर्मी को बताया येती नहीं, जंगली भालू के हैं पैरों के निशान

Comments
English summary
14 Year Old Girl Become Mother In Nepal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X