क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घर के बेसमेंट में छिपाकर रखा था 13 टन सोना और 2 लाख 62 हजार करोड़ का कैश, अब मिलेगी मौत

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन जो भ्रष्‍टाचार के मामलों में दुनिया का सबसे सख्‍त देश माना जाता, वहां पर एक मेयर के घर के बेसमेंट से इतना सोना और कैश मिला है जो किसी छोटे देश की अर्थव्‍यवस्‍था की सूरत बदलने की ताकत रखता है। चीनी अधिकारियों को 58 साल के झांग की नाम के पूर्व ऑफिसर के घर पर छापा मारा था। बेसमेंट से उन्‍हें जो भी मिला, उसके बाद उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं। झांग, हाइकू सिटी के पूर्व मेयर रह चुके हैं। अब इतना सामान बरामद होने के बाद उन पर मौत की सजा का खतरा मंडरा रहा है।

 शुरू हुई पूछताछ

शुरू हुई पूछताछ

झांग के घर से अधिकारियों को 13 टन सोना और दो लाख 62 हजार करोड़ रुपए कैश में मिला है। सोने की कीमत करीब 300 मिलियन डॉलर यानी 26 अरब से भी ज्‍यादा बताई जा रही है। की अब आर्थिक अपराधों के दोषी हैं और इसके तहत ही उन पर केस चलाया जाएगा। अगर उनका दोष सही साबित हुआ तो फिर उन्‍हें मौत की सजा भी मिला सकती है। फिलहाल नेशनल सुपरविजरी कमीशन उनसे पूछताछ कर रहा है। जो वीडियो सामने आया है उसमें सोनें की ईंटों यानी गोल्‍ड बार्स का बड़ा सा ढेर नजर आ रहा है।

सोने और कैश का ढेर

सोने और कैश का ढेर

की उसी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेता हैं जिसका देश पर शासन है। जो कैश उनके घर से मिला है वह डॉलर्स, चीनी युआन और यूरो में है। झांग, हाइकू की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी कमेटी के सेक्रेटरी रहे चुके हैं। यह जगह हैनान सिटी की राजधानी है और यहां की आबादी करीब 90 लाख है। उनकी पोजिशन शहर के मेयर के बराबर थी। इसके अलावा वह हैनान प्रांत की स्‍टैंडिंग कमेटी के सदस्‍य भी थे। अगर झांग पर लगाया गया आरोप सही साबित होता है तो वे चीन के सबसे अमीर शख्स जैक मा से भी अधिक धन रखने वाले व्यक्ति के तौर पर जाने जाएंगे।

अब तक 10,000 लोगों को मिली सजा

अब तक 10,000 लोगों को मिली सजा

इस सारे मामले के सामने आने के बाद उन्‍हें पार्टी के सभी पदों से हटा दिया गया है। यह कदम उन पर अनुशासनात्‍मक कार्रवाई के तहत उठाया गया है। चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने भ्रष्‍टाचार के खिलाफ अभियान को अपनी अहम नीति बनाया हुआ है। साल 2012 में जब उन्‍होंने पद संभाला था तब से लेकर अब तक भ्रष्‍टाचार के मामलों में 10,000 लोगों को दोषी ठहराया जा चुका है। 120 लोग ऐसे हैं जो अहम पदों पर थे और इनमें से कुछ मिलिट्री ऑफिसर्स भी शामिल थे।

Comments
English summary
30 tons gold and 30 billion pound cash found in the basement of corrupt Chinese mayor.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X