क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मम्‍मी का क्रेडिट कार्ड चोरी करके बच्‍चे ने इंडोनेशिया बिताईं पांच करोड़ की छुट्टियां!

ऑस्‍ट्रेलिया की पुलिस ने मंगलवार को एक 12 वर्ष के बच्‍चे को गिरफ्तार किया। इस बच्‍चे ने अपने माता-पिता का क्रेडिट कार्ड चोरी करके इंडोनेशिया चला गया था। इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर इस बच्‍चे ने क्रेडिट कार्ड की मदद से चार दिन भी रिसॉर्ट में बिताए।

Google Oneindia News

सिडनी। ऑस्‍ट्रेलिया की पुलिस ने मंगलवार को एक 12 वर्ष के बच्‍चे को गिरफ्तार किया। इस बच्‍चे ने अपने माता-पिता का क्रेडिट कार्ड चोरी करके इंडोनेशिया चला गया था। इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर इस बच्‍चे ने क्रेडिट कार्ड की मदद से चार दिन भी रिसॉर्ट में बिताए। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह बच्‍चा सिडनी स्थित अपने घर से भाग गया था। इसका अपनी मां से झगड़ा हो गया था। झगड़े के बाद यह पहले पर्थ गया और यहां से उसने बाली की फ्लाइट पकड़ी है।

credit-card-children-indonesia

पहले भी की थी बाली भागने की कोशिश

बच्‍चे की मां एमा ने सोमवार को चैनल नाइन पर टेलीकास्‍ट एक प्रोग्राम पर कहा, 'उसे ना सुनना पसंद नहीं है और इस वजह से ही एक बच्‍चा इंडोनेशिया पहुंच गया।' एमा ने यह भी कहा कि सिस्‍टम में कुछ बदलाव की भी जरूरत है क्‍योंकि कोई भी आसानी से कहीं के लिए भी एयर ट्रैवल कर सकता है। उनका कहना था कि बच्‍चों के एयर ट्रैवेल पर अंकुश के लिए कड़े नियम बनाए जाने चाहिए। इससे पहले बच्‍चे का परिवार छुट्टी मनाने बाली जा चुका था। एमा की मानें तो उनके बेटे ने पहले भी बाली के लिए फ्लाइट बुक करने की कोशिश की थी लेकिन एयरलाइंस ने उसे मना कर दिया क्‍योंकि उसकी मां ने इससे जुड़ी कोई भी चिट्ठी उसे नहीं दी थी। एमा ने बताया कि कई हफ्तों तक वह मदद के लिए चिल्‍लाते रहे लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी थी। एमा के मुताबिक जब इस बच्‍चे ने पहली बार इं‍डोनेशिया जाने की कोशिश्‍र की तो उन्‍हें बताया कि उसके पासपोर्ट को चिन्हित कर दिया जाएगा। एमा के मुताबिक यह बच्‍चा एडवेंचर के लिए जाना चाहता था। उसे एयरलाइन स्‍टाफ की ओर से बताया गया कि इस बार उसे फ्लाइट में चढ़ने के लिए माता-पिता की मंजूरी की जरूरत नहीं है।

8051 अमेरिकी डॉलर का बिल

इस बच्‍चे ने चार दिन बाली में बिताए और पुलिस को बताया है कि इसने एक होटल में चेक इन। यहां पर एक स्‍कूटर किराए पर ली और फिर बीयर पी। इसके बाद एक दोस्‍त ने उसकी मां को जियो-टैग्‍ड वीडियो के जरिए अलर्ट भेजा। यह दोस्‍त खुद एक स्विमिंग पूल में मौजूद था। बच्‍चे की छु‍ट्टियों की वजह से मां-बापर करीब 8,051 अमेरिकी डॉलर का बिल बना है। ऑस्‍ट्रेलिया की पुलिस का कहना है कि उन्‍हें पहले इस बात की सूचना दी गई थी कि बच्‍चा आठ मार्च को देश से बाहर जाने की कोशिश कर सकता है। इससे पहले पुलिस को जानकारी दी गई थी कि बच्‍चा 17 मार्च को बाली में हो सकता है। इंडोनेशिया पुलिस ने बच्‍चे को पकड़ा और फिर उसके मां-बाप उसे लेने के लिए बाली पहुंचे। ऑस्‍ट्रेलिया में 12 वर्ष के बच्‍चे को एयर ट्रैवेल के लिए अपने माता-पिता या फिर किसी गार्जियन की तरफ से चिट्ठी की जरूरत होती है।

Comments
English summary
12 years old boy managed to fly to Indonesian island of Bali and spent 4 days on his parents credit card.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X