क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UAE में रहने वाले 12 साल के भारतीय बच्चे ने बनाया रिकॉर्ड, हवाई जहाज के सबसे ज्यादा टेल्स की पहचान की

Google Oneindia News

अबू धाबी। Siddhant Gumber Creates Record: संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले एक 12 साल के बच्चे ने एक मिनट में सबसे अधिक हवाई जहाज टेल्स (पिछला हिस्सा) की पहचान कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इस बात की जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट ने गुरुवार को दी है। सिद्धांत गुंबेर नामक ये बच्चा अबू धाबी में अपने परिवार के साथ रहता है। वह होम स्कूलिंग करता है। सिद्धांत ने 60 सेकेंड में हवाई जहाज के 39 टेल्स की पहचान की है। गल्फ न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धांत शीर्ष 100 लंबी इमारतों की पहचान करने वाला सबसे कम उम्र का भारतीय भी है।

guinness world record, 12 year old indian boy guinness record, guinness record, UAE, indian, indian child creates record, identifying most airplane tails, indian kid identifying most airplane tails, Siddhant Gumber, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, संयुक्त अरब अमीरात, यूएई, भारतीय बच्चा, सिद्दांत गुंबेर

मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले सिद्धांत का नाम इससे पहले इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो चुका है। बीते महीने ही उसका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। सिद्धांत का नाम इंडिया बुक में भी दर्ज है। इसमें उसका नाम सबसे कम उम्र में विश्व की शीर्ष 100 लंबी इमारतों की पहचान उनकी लंबाई और स्थान के साथ करने को लेकर दर्ज है। गल्फ न्यूज से बातचीत में सिद्धांत गुंबेर ने कहा है, 'जब मैं छोटा था, तभी से मुझे लेगो बल्फ के प्रति रुचि थी और मेरे पिता और मैंने कई तरह के मॉडल्स बनाने में काफी समय व्यतीत किया है। जैसे रॉकेट, हवाई जहाज, इमारतों और वाहनों के मॉडल। मैं हवाई जहाज के पिछले हिस्सों की पहचान करने में सक्षम था और मेरी मां पावर स्लाइड में इन्हें एकजुट करने में मेरी मदद करती थीं इसलिए मैं इनकी पहचान कर सकता हूं।'

सिद्धांत गुंबेर की मां मोनिशा का कहना है कि उनका बेटा हमेशा से ही संकेतों, प्रतीकों और लोगो में रुचि रखता है। वह कहती हैं, 'उसमें एक अद्भुत पिक्चर मेमोरी है और अगर वह एक बार किसी तस्वीर को देख ले तो उसे कभी नहीं भूलता है। उसने इसपर काफी काम किया और उसे चीजों की गहराई के बारे में जानना भी काफी पसंद है, जैसे हवाई जहाज। उसे देश का झंडा काफी पसंद है, हमने गिनीज रिकॉर्ड के लिए हवाई जहाज के टेल्स पर अधिक ध्यान दिया क्योंकि वो काफी अनोखे थे।' उन्होंने बताया कि सिद्धांत को हर हवाई जहाज की टेल का पता करने में 1.5 सेकेंड का वक्त लगा है।

new corona strain: ब्रिटेन-दक्षिण अफ्रीका के बाद अब नाइजीरिया में मिला कोरोना का एक और नया स्ट्रेन

English summary
12 year old indian siddhant gumber creates record after identifying most airplane tails in UAE
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X