क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बोको हराम की क़ैद से लौट आई 110 स्कूली लड़कियां

नाइजीरिया के दापची कस्बे से किडनैप की गई लड़कियां घर वापस लौट आई हैं.

वहां के स्थानीय लोगों ने ये जानकारी बीबीसी को दी. लोगों ने बताया कि किडनैप की गई 110 स्कूली लड़कियों बुधवार सुबह घर आ गईं.

एक महीना पहले ही स्कूल से उनका अपहरण किया गया था.

एक लड़की के अभिभावक कुंदिली बुकर ने बीबीसी को बताया कि चरमपंथी सुबह ही एक वाहन में सभी लड़कियों के लेकर आए और उन्हें छोड़ कर चले गए.

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News

नाइजीरिया के दापची कस्बे से किडनैप की गई लड़कियां घर वापस लौट आई हैं.

वहां के स्थानीय लोगों ने ये जानकारी बीबीसी को दी. लोगों ने बताया कि किडनैप की गई 110 स्कूली लड़कियों बुधवार सुबह घर आ गईं.

एक महीना पहले ही स्कूल से उनका अपहरण किया गया था.

एक लड़की के अभिभावक कुंदिली बुकर ने बीबीसी को बताया कि चरमपंथी सुबह ही एक वाहन में सभी लड़कियों के लेकर आए और उन्हें छोड़ कर चले गए.

ऐसा कहा जा रहा है कि ये चरमपंथी बोको हराम संगठन के हैं.

उन्होंने बताया कि इसके बाद चरमपंथी वहां से तुरंत चले गए. लड़कियां बहुत थकी हुई लग रही थीं. लेकिन फिर भी उनमें से कुछ दौड़ कर अपने घर वालों के पास चली गईं.

एक और अभिभावक मनुगा लवल ने कहा कि एक बार किसी तरह वे फ़ोन पर अपनी बेटी से बात कर पाए थे जब वह चरमपंथियों के कब्ज़े में थीं.

बोको हराम ने वापस छोड़ा

नाइजीरिया के योबे प्रांत के पुलिस प्रमुख अब्दुल मलिकी सुनमोन्यू इस बात की पुष्टि नहीं कर पाए कि लड़कियां लौट आई हैं या नहीं, लेकिन उन्होंने ऐसी खबरें सुनी हैं.

हालांकि एक सेना अधिकारी जो शहर के करीब एक चेकप्वॉइंट पर ड्यूटी कर रहे थे, उन्होंने रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी को बताया कि बोको हराम के लोग ही इन लड़कियों को लेकर आए हैं.

बोको रहाम
Reuters
बोको रहाम

इन लड़कियों को दापची कस्बे पर हमले के दौरान 19 फ़रवरी को स्कूल से किडनैप कर लिया गया था.

शुरुआत में ये दावा किया गया कि सभी लड़कियां भागने में कामयाब हो गई थीं और किसी का अपहरण नहीं किया गया.

लेकिन एक हफ़्ते बाद अधिकारियों ने माना कि उन्हें चरमपंथी उठा ले गए हैं.

इस घटना को अप्रैल 2014 को नज़दीकी चिबोक कस्बे की लड़कियों के अपहरण से भी जोड़ कर देखा गया जिन्हें स्कूल से ही उठा लिया गया था.

उनमें से कुछ लड़कियां चरमपंथियों के कब्ज़े में ही रहीं.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
110 schoolgirls returning from captivity of Boko Haram
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X