क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नाम में ट्रंप होने की वजह से 11 वर्ष के बच्‍चे को स्‍कूल में किया जाता परेशान, अब अमेरिकी राष्‍ट्रपति के खास मेहमान

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। मंगलवार को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप कांग्रेस में स्‍टेट ऑफ द यूनियन एड्रेस यानी एसओटीयू देंगे। इस दौरान कई मेहमान भी अमेरिकी कांग्रेस में मौजूद होंगे जो उन्‍हें सुनेंगे। इन मेहमानों में जोशुआ ट्रंप भी हैं जो 11वर्ष के हैं और छठीं कक्षा में पढ़ते हैं। जोशुआ को विज्ञान विषय और जानवरों में गहरी दिलचस्‍पी है। जोशुआ न तो डोनाल्‍ड ट्रंप के परिवार से आते हैं और न ही उनके घर का कोई सदस्‍य राजनीति से जुड़ा हुआ है। जोशुआ को इस वजह से इस आयोजन के लिए इनवाइट किया गया है क्‍योंकि उन्‍हें स्‍कूल में अपने सरनेम की वजह से काफी परेशान होना पड़ता है। स्‍कूल में बच्‍चे नाम में ट्रंप होने की वजह से जोशुआ का मजाक उड़ाते हैं। व्‍हाइट हाउस की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

ट्रंप का तीसरा संबोधन

ट्रंप का तीसरा संबोधन

मंगलवार को राष्‍ट्रपति ट्रंप का अमेरिकी कांग्रेस में तीसरा संबोधन है। उनके मेहमानों में जोशुआ का नाम सबसे खास है। जोशुआ विलिमिंगटन, डेलावारे के रहने वाले हैं। विज्ञान विषय में रुचि और जानवरों से प्‍यार करने वाले जोशुआ इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं। अंकल कोडी, जोशुआ के बेस्‍ट फ्रेंड हैं जो कि यूएस एयरफोर्स में हैं। व्‍हाइट हाउस की ओर से कहा गया है यह बहुत ही दुर्भाग्‍य की बात है कि नाम में ट्रंप होने की वजह से जोशुआ को स्‍कूल में चिढ़ाया जाता है। व्‍हाइट हाउस की मानें तो जोशुआ, फर्स्‍ट लेडी मेलानिया और पूरे ट्रंप परिवार के आभारी हैं।

मेहमानों को इनवाइट करने की मंजूरी

मेहमानों को इनवाइट करने की मंजूरी

राष्‍ट्रपति ट्रंप और फर्स्‍ट लेडी और अमेरिकी कांग्रेस के 535 सदस्‍यों को यह अधिकार होता है कि वह वार्षिक संबोधन के दौरान मेहमानों को इनवाइट कर सकते हैं। स्‍टेट ऑफ द यूनियन स्‍पीच अमेरिकी राजनीति का एक अहम घटनाक्रम है। इस स्‍पीच में अमेरिकी राष्‍ट्रपति अपनी सफलताओं और भावी योजनाओं के बारे में बताते हैं। इस स्‍पीच के लिए गेराल्‍ड और शैरॉन डेविड के परिवार के सदस्‍यों को भी बुलाया गया है। ये दोनों वृद्ध दंपति थे और जनवरी में एक शरणार्थी ने उनकी हत्‍या कर दी थी। इसके अलावा ड्रग डीलर रहे मैथ्‍यू चार्ल्‍स को भी इनवाइट किया गया है। मैथ्‍यू ने जेल में अपनी जिंदगी बदली थी। दिसंबर में क्रिमिनल जस्टिस रिफॉर्म लॉ के पास होने के बाद जेल से रिहा होने वाले वह पहले व्‍यक्ति थे।

जनवरी में होता है संबोधन

जनवरी में होता है संबोधन

स्‍टेट ऑफ द यूनियन स्‍पीच आमतौर पर जनवरी माह के आखिरी मंगलवार को होती है। लेकिन पिछले दिनों अमेरिका में जारी शटडाउन की वजह से इसमें काफी देर हो गई। माना जा रहा है कि मंगलवार को होने वाले इस संबोधन में ट्रंप अर्थव्‍यवस्‍था और बॉर्डर सिक्‍योरिटी को लेकर कई अहम बातें बोल सकते हैं। इस बार के संबोधन में भारी तादाद में महिलाओं और ट्रंप के आलोचकों के शामिल होने की उम्‍मीद है।

डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता रचेंगी इतिहास

डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता रचेंगी इतिहास

ट्रंप का भाषण खत्‍म होने के बाद स्‍टैसी अब्राम्‍स, इसका खंडन करने के लिए आएंगी। स्‍टैसी डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता हैं और जब वह ऐसा करेंगी तो अमेरिकी राजनीति की पहली महिला होंगी जिन्‍हें ऐसा करने का मौका मिलेगा। स्‍टैसी नवंबर माह में हुए मध्‍यावधि चुनावों में जॉर्जिया के गर्वनर पद के लिए रेस में रह चुकी हैं।

Comments
English summary
11-year-old is bullied in school for his surname and its Trump.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X