क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: मिलिए 103 साल के बुजुर्ग से, जिन्होंने 14,000 फीट से छलांग लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Google Oneindia News

लंदन। सोशल मीडिया पर आपको ऐसे बहुत से वीडियो मिल जाएंगे, जो जीवन के प्रति नई प्रेरणा देते हैं। इस तरह के वीडियो ये याद दिलाते हैं कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और ये किसी को भी उसके सपने पूरे करने से नहीं रोक सकती। ऐसा ही उदाहरण 103 साल के एक बुजुर्ग ने भी पेश किया है। जिन्होंने ओल्डेस्ट टैंडम पैराशूट जंप (मेल) का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ऐसा कर उन्होंने लोगों के लिए एक उदाहरण पेश किया है कि चाहे उम्र कितनी भी अधिक हो जाए, हम अगर चाहें तो अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं।

14,000 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग

14,000 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग

इसका वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में 103 साल के अल्फ्रेड अल ब्लास्के (Alfred "Al" Blaschke) पैराशूट जंप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह सबसे अधिक उम्र में टैंडम पैराशूट जंप पूरी करने वाले व्यक्ति बन गए हैं। अल्फ्रेड ने 14,000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई है। इस दौरान उनकी रफ्तार 120 मील प्रति घंटा थी। उनके इंस्ट्रक्टर भी उनके साथ थे। जानकारी के मुताबिक इस पूरी डाइव में उन्हें पांच मिनट का वक्त लगा है।

100 साल की उम्र में की थी स्काइडाइविंग

100 साल की उम्र में की थी स्काइडाइविंग

इससे पहले साल 2017 में अल्फ्रेड ने पहली बार 100 साल की उम्र में स्काइडाइविंग की थी। उस दिन उनका 100वां जन्मदिन था। तभी उन्होंने ये शपथ ले ली थी कि वह एक बार फिर ऐसा ही करेंगे। अब उन्होंने 103 साल की उम्र में पैराशूट जंप कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने वीडियो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा है, '103 साल के इन बुजुर्ग ने कहा था कि अगर उनके पोते ग्रैजुएशन कर लेंगे, तो वह ऐसा करेंगे!'

खूब तारीफ कर रहे लोग

खूब तारीफ कर रहे लोग

सोशल मीडिया पर ये वीडियो 3 अक्टूबर को शेयर किया गया है। जिसपर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लोग अल्फ्रेड को बधाई दे रहे हैं और इस उम्र में इतनी हिम्मत दिखाने की तारीफ भी कर रहे हैं। अल्फ्रेड की ये छलांग देखने के लिए उनका पूरा परिवार, मीडिया और जानने वाले लोग इकट्ठा हुए थे।

Viral Video: ढाई हजार साल से बंद ताबूत को पहली बार खोला गया, अंदर जो दिखा उससे हैरान हुए लोगViral Video: ढाई हजार साल से बंद ताबूत को पहली बार खोला गया, अंदर जो दिखा उससे हैरान हुए लोग

Comments
English summary
103 year old man holds world record of oldest tandem parachute jump watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X