क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

10 साल की छात्रा ने गणित के इस सवाल का जवाब देने से किया मना, लोग कर रहे हैं तारीफ

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क: 10 साल की बच्ची का मैथ की आसंर कॉपी आजकल इन दिनों चर्चा में है। चौथी में पढ़ने वाली इस छात्रा की आसंर कॉपी खुद उनके माता-पिता ने सोशल मीडिया में शेयर की है। उन्होंने आसंर कॉपी शेयर करते हुए कैप्शन में ये लिखा है कि हमें हमारी बेटी पर गर्व है। इसके बाद इस 10 साल की बच्ची की सोशल मीडिया में हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल छात्रा ने बॉडी शेमिंग के संबंध में पूछे गए एक सवाल को हल करने से इनकार कर दिया था।

10वीं की छात्रा की आसंर सीट वायरल

10वीं की छात्रा की आसंर सीट वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस आंसरशीट में एक सवाल को घेर कर उसके ऊपर अंग्रेजी में क्या लिखा गया है। वहीं सवाल के उत्‍तर के स्‍थान पर यह लिखा गया है कि यह अपमानजनक है। सॉरी इसलिये मैं इसका उत्‍तर नहीं लिख सकती। यह असभ्‍य है। उटाह के मुर्रे में ग्रांट एलिमेंट्री स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा रिदम पाचेको को हाल में होमवर्क दिया गया था। उसी में एक सवाल पर उन्होंने ये जवाब दिया।

क्या था सवाल?

क्या था सवाल?

मैथ्स में उन्हें लड़कियों के शरीर के वजन से जुड़ा एक सवाल हल करने लिए दिया गया, इस सवाल ने उन्हें असहज कर दिया गया। दस साल की छात्रा रिदम पाचेको को लगा कि ये बेहद असभ्य है। दरअसल सवाल ये था कि दाईं ओर दिए गए टेबल में तीन बच्‍चियों का वजन बताया गया है, आप ये बताएं कि इजाबेल का वजन, सबसे कब वजन वाली बच्‍ची से कितना ज्‍यादा है।

छात्रा ने घेरा बनाकर क्या लिखा

छात्रा ने घेरा बनाकर क्या लिखा

इसके बाद रिदम पाचेको ने ना केवल इस सवाल का जवाब देने से मना कर दिया, बल्‍क‍ि उन्‍होंने इसे अपमानजनक भी बताया। उन्होंने आगे कहा कि मैथ्‍स में पूछा गया यह सवाल लड़कियों के वजन की तुलना करता है, आंसर कॉपी देखने के बाद उनकी टीचर ने खूब सराहना की। रिदम की आंसर कॉपी के साथ उसपर टीचर का कमेंट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टीचर को लिखा खत

टीचर को लिखा खत

10 साल की पाचेको ने टीचर को आसंर सीट देने के बाद उनके नाम एक लैटर भी लिखा। इसमें उसने लिखा कि उसने मैथ्‍स के उस प्रश्‍न का उत्‍तर क्‍यों नहीं दिया। लैटर में टीचर को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा कि प्रिय मिसेज शॉ, मैं अशिष्‍ट नहीं बनना चाहती, लेकिन मुझे नहीं लगता कि गणित का वह सवाल बहुत अच्‍छा था, क्योंकि यह लोगों के वजन को देखते हुए था। मैंने इस प्रश्‍न का उत्‍तर इसलिये नहीं दिया क्‍योंकि मुझे वह ठीक नहीं लगा था।

ये भी पढ़ें- Viral Video : शिक्षक के ट्रांसफर पर फूट-फूटकर रोये बच्चे, रेखा गणित पढ़ाने के इस अनूठे तरीके ने जीता दिल

Comments
English summary
10 years old girl student refusing to answer math problem about weight
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X