क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फुटबॉल वर्ल्‍ड कप के लिए तैयार ब्राजील की 10 लाख वेश्‍याएं

Google Oneindia News

Brazil
रियो डि जनेरो। वर्ल्ड कप फुटबॉल के बुखार में डूबे ब्राजील में होने वाले इस सबसे बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों में खिलाड़ी तो डूबे हैं ही साथ ही कुछ और लोग भी हैं जिन्‍होंने फुटबॉल के इस बड़े मेले के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह लोग हैं ब्राजील के 12 शहरों में निवास करने वाली वेश्‍याएं।

ब्रिटिश न्‍यूजपेपर द इंडिपेंडेंट की ओर से सोमवार को ही जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्‍ड कप का लुत्‍फ उठाने आने वाले लोगों के लिए एक दिलचस्प खबर यह है कि वहां देश भर की वेश्याओं का जमावड़ा लगने वाला है और लगभग दस लाख वेश्याएं वहां ग्राहकों के आने का इंतजार कर रही हैं।

12 शहरों में जून से आयोजित होने वाले फुटबॉल वर्ल्‍ड कप के मैच होंगे और हर शहर में वेश्याओं की भीड़ जमा होने वाली है। इंडिपेंडेंट की इस रिपोर्ट में लिखा है कि वहां की वेश्याएं भी फुटबॉल वर्ल्‍ड कप के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुट गई हैं।

इसके लिए, वे अंग्रेजी बोलना सीख रही हैं और साथ ही साथ डांस की क्‍लासेज भी। उन्हें लगता है कि इससे वेश्यावृत्ति करने में आसानी होगी।

ब्राजील में वेश्यावृत्ति को कानूनी मान्यता मिली हुई है और इसलिए वहां यह बिजनेस फल-फूल रहा है। वहां मिस प्रॉसटीट्यूट स्पर्धा भी होती है। यहां के शहर वेलो होरेंजेंत को तो बार कैपिटल ऑफ द वर्ल्ड कहा जाता है। यहां 23 वेश्यालय हैं जिनमें 2,000 से ज्यादा वेश्याएं काम करती हैं।

इनकी अपनी यूनियन भी है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार उन्हें अच्छे पैसे कमाने का मौका मिलेगा। वहां 2 लाख दर्शक आने वाले हैं।

20 करोड़ लोगों के इस देश में रोजगार के अभाव और अशिक्षा के कारण यह हालत पैदा हुए है। वहां लड़कियों की आर्थिक स्थिति बिगड़ी हुई है और इस कारण वे यह जोखिम भरा काम करती हैं।

ब्राजील में 10 प्रतिशत महिलाएं अनपढ़ हैं और एक करोड़ 30 लाख को भरपेट खाना भी नहीं मिलता। हर साल वहां 42,785 महिलाओं की हत्या हो जाती है।

एक समय ऐसा भी था कि यहां सरकारी वेबसाइट पर वेश्याओं के लिए टिप्स भी डाली जाती थीं। उन्हें बताया जाता था वह कैसे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करें और कैसे उनकी खातिरदार करें। बाद में इस हिस्से को वेबसाइट से हटा दिया गया।

ऐसा नहीं कि वहां के लोग इस बिजनेस के समर्थन में ही हैं। वहां की बड़ी ट्रेड यूनियन फेडरेशन ने इसके खिलाफ आवाज भी उठाई। उनका कहना है कि इस तरह से महिलाओं का शोषण हो रहा है।

Comments
English summary
10 lakh Prostitutes in Brazil too getting ready for Football world cup. They are learning English and taking dance tips.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X