Weather update : MP के इस हिस्से को है बारिश का इंतजार, जानिए कब बरसेंगे बदरा
इंदौर, 2 जुलाई: देश के कई हिस्सों में जहां मानसून अपनी दस्तक दे चुका है, तो वहीं मालवा निमाड़ अंचल में अब भी मानसून का इंतजार जारी है, जहां अंचल के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है, तो वहीं कई जिलों में फिलहाल बादल छाए हुए हैं। इसी के साथ प्रदेश के कई जिलों में और कई हिस्सों में लगातार झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके बाद अब मालवा निमाड़ अंचल में भी झमाझम बारिश का इंतजार किया जा रहा है। आमतौर पर मालवा निमाड़ अंचल में मानसून के सक्रिय होने की तारीख 15 जून के आसपास की रहती है, लेकिन जुलाई का महीना शुरू हो जाने के बावजूद अब तक मानसून की एक्टिविटी का कोई अता पता नहीं लग रहा।

उमस से आमजन परेशान, बारिश का इंतजार
बारिश ना होने के चलते अब आमजन परेशान नजर आ रहे हैं, जहां बादल तो छा रहे हैं, लेकिन वे बरस नहीं रहे। इसी के साथ अब प्रदेश में बारिश के लिए अलग-अलग टोटकों का प्रयोग भी होने लगा है, जहां कहीं पर जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकाली जा रही है, तो कहीं मेंढक और मेंढकी की शादी कराई जा रही है। देखना होगा कि आखिर कब तक इंद्र देवता प्रसन्न होते हैं, और मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ अंचल में झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होता है।

बादल छा रहे लेकिन बरस नहीं रहे
इंदौर समेत अंचल में बादल छा तो जरूर रहे हैं, लेकिन इन्हें बरसने में अभी और वक्त लग सकता है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मानसून की बेरुखी का प्रमुख कारण मानसून के सिस्टम का कमजोर होना है, जहां इसी के चलते फिलहाल इंदौर समेत अंचल में बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही।

किसान भी परेशान बारिश का है इंतजार
मानसून के मालवा निमाड़ अंचल में पहुंचने की तारीख 15 जून के आसपास रहती है, लेकिन इस बार फिर मानसून थोड़ा लेट होता नजर आ रहा है, जिसके चलते किसानों के चेहरे पर जहां चिंता की लकीरें हैं, तो वहीं किसान भी अब बारिश का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. किसानों को उम्मीद है कि, अब जल्द ही मानसून मध्यप्रदेश में दस्तक देगा, जिसके चलते इंदौर और मालवा निमाड़ अंचल में भी झमाझम बारिश होगी.
ये भी पढ़े- मिशन मालवा पर सिंधिया, उज्जैन में किया रोड शो, इंदौर में कांग्रेस पर साधा निशाना