मिशन मालवा पर महाराज सिंधिया, नगर निगम चुनाव के रण में भरेंगे हुंकार
इंदौर, 1 जुलाई: प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों नगर निगम चुनाव का महासंग्राम जारी है, जहां अब नगर निगम चुनाव के इस रण में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उतरने जा रहे हैं, लंबे वक्त के बाद महाराजा यानी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार की देर शाम इंदौर आएंगे। जैसे-जैसे नगर निगम चुनाव पास आते चले जा रहे हैं, वैसे-वैसे बीजेपी का जनसंपर्क अभियान भी रफ्तार पकड़ते नजर आ रहा है, जहां अब इस जनसंपर्क अभियान को गति देने और कार्यकर्ताओं में जीत के लिए जोश भरने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद इंदौर आ रहे हैं। शुक्रवार की देर शाम इंदौर आ रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

ऐसा है महाराज सिंधिया का पूरा कार्यक्रम
बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि, नगरीय निकाय चुनाव को लेकर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 जुलाई को इंदौर प्रवास पर रहेंगे, जिसमें वे शाम 7.15 बजे दृष्टि पत्र का विमोचन और शाम 7.30 बजे विभिन्न क्षेत्र में भूमिका निभाने वाली मातृशक्तियों के साथ बैठक, आमसभा रात्रि 8 बजे विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 61 जबरन कालोनी और रात्रि 9 बजे कार्यकर्ताओं की वृहद बैठक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 2 में लेंगे।
जीत को लेकर बीजेपी की तैयारियां जारी
नगर निगम चुनाव में जीत का पंच लगाने में जुटी बीजेपी निरंतर तैयारियों पर अपना ध्यान लगाती नजर आ रही है, जहां लगातार अलग-अलग अभियानों के जरिए बीजेपी कार्यकर्ता जनता के बीच पहुंच रहे हैं, तो वहीं बीजेपी के महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव भी जनसंपर्क अभियान के जरिए आमजन का आशीर्वाद लेते नजर आ रहे हैं। वहीं अब इस बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का इंदौर दौरा बीजेपी के जनसंपर्क अभियान को गति देगा, जहां महाराज सिंधिया कार्यकर्ताओं में भी जीत के लिए जोश भरते नजर आएंगे।
ये भी पढ़े- इंदौर नगर निगम चुनाव में 'ताई' की एंट्री, पार्षद प्रत्याशी के लिए घर-घर किया जनसंपर्क