इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्यप्रदेश: महिलाओं से पर्स छीनकर भागे बदमाश, रुमाल से तय हुई पुलिस थाने की सीमा, 19 घंटे बाद केस दर्ज

Google Oneindia News

इंदौर। पुलिस द्वारा फरियादियों को टरकाने और गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाने के मामले अक्सर सामने आते हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है। यहां पर पुलिस बैग छीनकर ले जाने वाले बदमाशों के खिलाफ शिकायत करने पहुंची दो महिलाओं की तत्काल मदद करने की बजाय उन्हें थाना सीमा क्षेत्र का हवाला देकर मामले को टालती रही। फिर हद तो तब हो गई जब रुमाल से थाना क्षेत्र तय किया गया और 19 घंटे बाद केस दर्ज हुआ।

two police station area decide by hanky in Indore

घटना गांधीनगर की ममता शर्मा और प्रेमलता ठाकुर के साथ हुई। दोनों रविवार रात 8:30 बजे इस्कॉन मंदिर से घर लौट रहीं थीं। दोनों के साथ उनकी बेटियां राधिका और श्री भी थीं। वे सुपर कॉरिडोर ब्रिज उतरी ही थीं कि पीछे से आए बाइक सवारों ने ममता के कंधे पर टंगा बैग छीन लिया। इससे एक्टिवा का बैलेंस बिगड़ गया और काफी दूर तक रगड़ाते हुए गई।

<strong>शाम को 200 रुपए में नहीं दी बीयर की 4 बोतल तो ये रात को आकर शराब की पूरी दुकान पर फेंक गए बम</strong>शाम को 200 रुपए में नहीं दी बीयर की 4 बोतल तो ये रात को आकर शराब की पूरी दुकान पर फेंक गए बम

जख्मी महिलाएं और बच्चियां बेसुध पड़े रहे। तभी उज्जैन से लौट रहे गरीब नवाज कॉलोनी के पंकज परमार ने उन्हें पड़ा देखा। उनकी मदद के लिए 108 एंबुलेंस व डायल 100 को फोन किया। सूचना पर गांधी नगर की पुलिस और एंबुलेंस पहुंच गई। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को गांधी नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भेज दिया गया। थोड़ी देर बाद घायलों के परिजन मददगार पंकज को लेकर रिपोर्ट लिखवाने के लिए एरोड्रम थाने पहुंचे। इस पर एरोड्रम टीआई अशोक पाटीदार और बाणगंगा पुलिस घटनास्थल पहुंची। दोनों पुलिस एक-दूसरे की सीमा न होने का कहकर रिपोर्ट लिखने से बचती रही।

<strong>नक्सली नहीं, बल्कि लव मैरिज करने वाली महिला के डर से लगता है पुलिस थाने पर ताला, जानिए क्यों? </strong>नक्सली नहीं, बल्कि लव मैरिज करने वाली महिला के डर से लगता है पुलिस थाने पर ताला, जानिए क्यों?

ममता के परिजन का आरोप है कि दोनों थानों की पुलिस घटनास्थल को न तो अपना क्षेत्र मान रहे थे और न ही रिपोर्ट दर्ज कर रहे थे। ममता के देवर सचिन ने एसपी यूसुफ कुरैशी को दोनों टीआई की नूरा कुश्ती की जानकारी दी। एसपी ने दोनों को फोन पर फटकारा। कहा कि दोनों तय कर लो और केस दर्ज कर ही लेना। फिर फरियादी ने बाणगंगा थाने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज करने की गुहार लगाई।

कुछ देर बाद बाणगंगा का और फोर्स आया और अपना क्षेत्र बताते हुए सुबह एफआईआर दर्ज करवाने का कहकर चला गया। परिजन का आरोप है कि वे अगली सुबह रिपोर्ट के लिए बाणगंगा थाने पहुंचे तो टीआई इंद्रमणि पटेल ने अपना क्षेत्र मानने से इनकार कर दिया। एसपी की फटकार के बाद बाणगंगा टीआई ने जख्मी महिलाओं को थाने बुलाया। फिर अपनी गाड़ी में बैठाकर उन्हें घटनास्थल ले गए। वहां से तय होने के बाद सोमवार शाम 4 बजे एफआईआर दर्ज हुई।

Comments
English summary
two police station area decide by hanky in Indore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X