इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

स्मृति शेष: पाक से लौटी गीता को बेटी मानती थीं सुषमा स्वराज, शादी के लिए तलाश रही थीं लड़का

Google Oneindia News

इंदौर। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से पूरा देश स्तब्ध है। देश की दिग्गज म​हिला राजनीतिज्ञ सुषमा स्वराज ने 67 साल की उम्र में 6 अगस्त, 2019 की रात 11.24 बजे एम्स दिल्ली में अंतिम सांस ली। बुधवार शाम चार बजे दिल्ली में लोधी रोड​ स्थित शवदाह गृह में राजकीय सम्मान से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। सुषमा स्वराज के दुनिया से विदा होने पर उनकी मुंहबोली बेटी गीता का भी रो-रोकर बुरा हाल है। गीता सुन-बोल नहीं सकती, मगर बिन बोले ही उसका सारा गम बयां हो रहा है। सुबह गीता को सुषमा स्वराज के निधन की खबर मिलने के बाद से उसने चाय-पानी तक नहीं पिया।

Sushma swaraj was Searching Groom For dumb deaf Geeta

कौन है गीता

दरअलस, गीता मूक बधिर लड़की है, जो 10-12 साल की उम्र गलती से पाकिस्तान चली गई थी। पाक रेंजर्स ने उसे पकड़ लिया था। हालांकि आज तक स्पष्ट रूप से यह पता नहीं चल पाया था कि वह पाकिस्तान पहुंची कैसे थी और भारत में कहां की रहने वाली है। पाकिस्तान में गीता की देखभाल कराची स्थित ईधी फाउंडेशन ने की थी। पाक में गीता ने दस साल गुजारे। फिर गीता के भारतीय होने का पता लगने और सुषमा स्वराज के विदेश मंत्री बनने के बाद गीता की वतन वापसी के प्रयास किए। सुषमा स्वराज की कोशिशों का नतीजा यह रहा कि वर्ष 2016 में गीता पाक से सकुशल भारत लौट सकी।

Sushma swaraj was Searching Groom For dumb deaf Geeta

इंदौर में गूंगे-बहरे बच्चों के संस्थान में रहती है गीता

पाकिस्तान से भारत लाए जाने के बाद सुषमा स्वराज ने गीता को 'हिंदुस्तान की बेटी' बताया था और यह भी कहा कि गीता के परिजनों को खोजने और उसकी जिंदगी संवारने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसके बाद गीता को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में गूंगे-बहरे बच्चों के एक संस्थान में भेज दिया गया था। वर्तमान में गीत वहीं पर रह रही है। संस्थान में गीता के ट्रांसलेटर ने बताया कि मंगलवार रात को वह जल्दी सो गई थी। सुबह उसे सुषमा स्वराज के निधन की सूचना मिली तो वह गुमसुम हो गई। चाय-पानी कुछ भी लेने से मना कर दिया।

Sushma swaraj was Searching Groom For dumb deaf Geeta


गीता के लिए ​देखे थे दो-तीन लड़के
मूक बधिर गीता को सुषमा स्वराज अपनी बेटी की तरह मानती थीं। समय-समय पर उससे मुलाकात करने के साथ ही फोन पर उसके हाल-चाल भी पूछती रहती थीं। संस्थान के प्रमुख ज्ञानेंद्र पुरोहित ने एक इंटरव्यू में बताया था कि सुषमा स्वराज गीता के हाथ पीळे करना चाहती थीं।

Sushma swaraj was Searching Groom For dumb deaf Geeta

वर्ष 2017 में सुषमा स्वराज ने उनसे कहा था कि गीता के लिए कोई लड़का तलाश करें। इस पर दो-तीन लड़के देखे गए थे। एक लड़के को लेकर मैडम से मिलाने दिल्ली ले जाया गया था। वो उन्हें बहुत पसंद भी आया था लेकिन गीता ने इनकार कर दिया। इसके बाद मैडम ने उनसे कहा कि तलाश का दायरा बढ़ाना चाहिए।

Rajasthan : पानी छीन रहा जिंदगानी, 2 चचेरी बहनें बह गईं, 4 युवक डूब गए, जानिए पूरा अपडेटRajasthan : पानी छीन रहा जिंदगानी, 2 चचेरी बहनें बह गईं, 4 युवक डूब गए, जानिए पूरा अपडेट

Comments
English summary
Sushma swaraj was Searching Groom For dumb deaf Geeta
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X