इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड: सास ने किया बीमारियों व अवैध संबंधों का खुलासा, अपूर्वा बनना चाहती थी सांसद

Google Oneindia News

Indore News, इंदौर। रोहित शेखर तिवारी हत्याकांड ( Rohit Shekhar Tiwari Murder Case ) में उसकी उसी सास मंजूला शुक्ला ने ​कई खुलासे किए हैं। साथ उन्होंने खुद की बेटी अपूर्वा को इस मामले में बेकसूर बताया है। मीडिया से बातचीत में अपूर्वा की मां ने कहा कि रोहित को कई बीमारियां थी। यहां तक कि उसे हार्ट अटैक भी आ चुका था, लेकिन ये बीमारियां उन्हें रोहित और अपूर्वा की शादी के बाद पता चली।

<strong>Divyansh Panwar : जिसे PUBG खेलने पर डांटते थे पिता, वो बेटा विश्वकप में चीन को हराकर लाया पदक</strong>Divyansh Panwar : जिसे PUBG खेलने पर डांटते थे पिता, वो बेटा विश्वकप में चीन को हराकर लाया पदक

चुनाव लड़ना चाहती थी अपूर्वा

चुनाव लड़ना चाहती थी अपूर्वा

सूत्रों के मुताबिक़ अपूर्वा इंदौर से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी की दावेदारी भी जता रही थी। इसके लिए Apoorva Shukla Tiwari कांग्रेस के बड़े नेताओं से संपर्क में भी थी। मीडिया से बाचतीत में अपूर्वा के घर वालों ने कांग्रेस नेताओं से अपूर्वा के सम्पर्क की बात तो स्वीकारी, लेकिन सांसद के लिए टिकिट मांगने की बात से अनभिज्ञता ज़ाहिर की।

हमारे खिलाफ राजनीतिक साजिश-Manjula Shukla

हमारे खिलाफ राजनीतिक साजिश-Manjula Shukla

अपूर्वा की माँ मंजूला शुक्ला ने बताया कि इस षड्यंत्र में पहले रोहित की माँ उज्ज्वला तिवारी ने इसे नॉर्मल डेथ बताया था। उन्हें पता था कि मेरे बेटे को ये बीमारियां हैं, इसलिए डेथ हो गई होगी, लेकिन बाद में कुछ पोलिटिकल प्रेशर के तहत उसे फंसाने की कोशिश की ताकि रोहित की संपत्ति पर अधिकार नहीं जता पाए जबकि उत्तराखंड में उनकी क्या संपत्ति है ये हमें नहीं पता। मेरी बच्ची को उन्होंने फंसा दिया अपूर्वा की जान को खतरा है। उसके साथ कुछ भी हो सकता है, क्योंकि अपूर्वा कांग्रेस में थी और रोहित बीजेपी से जुड़ा था, जो अपूर्वा को भी बीजेपी में आने की बात कह रहा था।

ओएसडी की पत्नी के साथ रहता था Rohil Shekhar Tiwari

ओएसडी की पत्नी के साथ रहता था Rohil Shekhar Tiwari

अपूर्वा की मां ने बताया कि रोहित की बीमारी के विषय में भी हमसे छुपाया गया। यहीं नहीं बल्कि रोहित अपने पिता एनडी तिवारी के ओएसडी की पत्नी के साथ ही ज़्यादातर रहता था और घटना वाले दिन भी दोनों एक ही कार में शराब पीकर लौटे थे। अपूर्वा की माँ मंजूला ने रोहित और उसके बीच संबंध होने का भी आरोप लगाया है।

रोहित और अपूर्वा की शादी में भी उसने अड़चन डाली थी। घटना वाली रात भी वह उसके साथ थी। माँ मंजुला शुक्ला का आरोप है कि उनके नौकर गोलू के हाथ शराब में कुछ मिलाकर भेजा था। गौरतलब है कि अपूर्वा के पिता पीके शुक्ला इंदौर हाईकोर्ट में नामी वकील हैं। साथ ही खुद अपूर्वा दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करती थी।

Comments
English summary
Rohit Tiwari Murder Case Latest Updaste, Know Mother in law claims
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X