Weather update : मालवा निमाड़ अंचल में जारी रिमझिम बारिश का दौर, जल्द दस्तक देगा मानसून!
इंदौर, 24 जून: प्रदेश के कई अंचलों में फिलहाल मानसून का इंतजार जारी है, जहां मालवा निमाड़ अंचल में भी मानसून के इंतजार के साथ-साथ कई जिलों में रिमझिम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। अंचल के खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी और अलीराजपुर जैसे जिलों में रिमझिम बारिश का दौर देखने मिल रहा है, तो वहीं इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार और झाबुआ जैसे जिलों में फिलहाल मानसून का इंतजार जारी है, लेकिन बावजूद इसके कभी-कभी हल्की, तो कभी तेज बारिश लोगों को गर्मी और उमस से राहत दिलाती नजर आ रही है.

27 जून के बाद होगी जोरदार बारिश
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो मालवा निमाड़ अंचल में जल्द मानसून अपनी दस्तक दे सकता है, लेकिन इससे पहले भी हवा आंधी के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जहां कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश का दौर देखने मिल सकता है। अंचल के इंदौर जिले में मानसून से पहले हवा आंधी के साथ बारिश हो सकती है।
जल्द बदलेगा मौसम का मिजाज
कुल मिलाकर देखा जाए तो मालवा निमाड़ अंचल के साथ ही इंदौर जिले में जल्द ही मौसम का मिजाज बदल सकता है, जहां झमाझम बारिश का सिलसिला भी देखने मिल सकता है। वहीं बारिश के पहले हो रही हल्की बूंदाबांदी से लोगों को राहत मिलती नजर आ रही है, जहां अब गर्मी के तेवर नरम पढ़ गए हैं, तो वहीं मौसम में भी बदलाव देखने मिल रहा है।
ये भी पढ़े- इंदौर नगर निगम चुनाव: जानिए महापौर से लेकर पार्षद तक चुनाव मैदान में हैं कितने दावेदार?