इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CA बनना चाहती है नारायण साईं की पत्नी, उम्रकैद की सजा के बाद कही यह बड़ी बात

Google Oneindia News

Indore News, इंदौर। आसाराम के बेटे नारायण साईं को दो बहनों के साथ को बलात्कार के आरोप में सूरत सेशन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। नारायण सांई की उम्रकैद की सजा पर उनकी पत्नी इंदौर निवासी जानकी हरपलानी ने प्रतिक्रिया दी है।

पीड़ित महिलाओं को मिला-इंसाफ

पीड़ित महिलाओं को मिला-इंसाफ

हरपलानी ने कहा कि न्यायालय के इस फैसले से उन सभी को इंसाफ मिला है, जो किसी न किसी रूप में नारायण सांई और इनके पिता के द्वारा प्रताड़ित किए गए हैं। बाप-बेटे ने हमेशा धर्म के नाम पर अपनी गलत इच्छाओं की पूर्ति की है। धर्म की आड़ में अपने कुकृत्यों को छुपाया है, जो महिलाएं इन्हें अपने गुरू और पिता के समान मानती थीं, उनके साथ इन्होने विश्वासघात किया है उनके साथ गलत काम किया है, महिलाओं की अस्मिता का अपमान किया है, जो कि एक बहुत बड़ा पाप है।

कर्म की सजा तो सबको भुगतनी पड़ती है

कर्म की सजा तो सबको भुगतनी पड़ती है

सूरत कोर्ट के इस फैसले से उनको एक बड़ी सीख मिलेगी, जो धर्म के नाम पर महिलाओं के साथ कुकृत्य करते हैं। ऐसे लोगों को याद रखना चाहिए कि अपराधी चाहे जितने रसूखदार हों, प्रभावशाली हों, किंतु अपने कर्म की सजा तो सबको भुगतनी पड़ती है। नारायण साईं की पत्नी जानकी ने कहा है कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा विश्वास था। इस फैसले से न्याय की, धर्म की, सत्य की जीत हुई है। मैंने भी न्यायालय में अपना पक्ष रखा है। मुझे उम्मीद है मेरे साथ भी न्याय होगा।

तलाक पर कर रही विचार

तलाक पर कर रही विचार

जानकी ने कहा, 'मैं कुछ साल पहले यह कहकर अपने पति से अलग हुई थी कि मैं उनके गलत कामों में उनका साथ नहीं दे सकती। अब मैं विचार कर रही हूं कि तलाक का मुकदमा दायर करूं, ताकि मैं अपने नए जीवन की शुरुआत कर सकूंं। साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं सीए बनना चाहती हूं। मैं नहीं चाहती कि मेरे भावी जीवन में मेरा नाम नारायण साईं या उनके परिवार से किसी भी तरह से जोड़ा जाए।' हालांकि, जानकी ने बताया कि तलाक का मुकदमा दायर करने के अंतिम फैसले पर पहुंचने से पहले उन्हें भरण-पोषण, घरेलू हिंसा और प्रताड़ना के उन लंबित मामलों में फैसले का फिलहाल इंतजार है जो उन्होंने नारायण साईं और उनके परिवार के खिलाफ स्थानीय अदालत में दायर कर रखे हैं।

2013 में किया था रेप

2013 में किया था रेप

बता दें कि कोर्ट ने पिछले हफ्ते नारायण साईं को बलात्कार मामले में दोषी करार दिया था। साईं पर उसके आश्रम में रहने वाली दो बहनों ने बलात्कार का आरोप लगाया था। 2013 में सूरत की दो बहनों पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और आरोप लगाया था कि आसाराम और नारायण साईं ने उनके साथ बलात्कार किया।। दोनों बहनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि साल 2002 और 2005 में बाप-बेटे ने उनके साथ कई बार रेप किया। शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने नारायण को दिसंबर 2013 में गिफ्तार कर लिया था।

<strong>5वीं पास महिला संतोष देवी है अनार की खेती की 'मास्टरनी', सालभर में कमाती है 25 लाख रुपए </strong>5वीं पास महिला संतोष देवी है अनार की खेती की 'मास्टरनी', सालभर में कमाती है 25 लाख रुपए

Comments
English summary
narayan sai wife janaki harpalani reaction on Husband's life sentence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X