इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश हनी ट्रैप केस में एक आरोपी महिला को लेकर वकील का चौंकाने वाला दावा

Google Oneindia News

भोपाल। मध्य प्रदेश हनी ट्रैप केस में परत दर परत खुलती जा रही हैं। अब एक वकील ने महिला आरोपी से जुड़ा ऐसा दावा किया है, जिससे साबित होता है कि उसके तार दिग्गज नेताओं और अफसरों से जुड़े हुए थे।

सीबीआई जांच की मांग

सीबीआई जांच की मांग

खबर है कि एमपी के बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग को लेकर इंदौर बेंच में याचिका दाखिल करने वाले एडवोकेट मनोहर दयाल ने दावा किया है कि पांचों महिला आरोपियों से एक आरोपी से संबंधित फैक्ट्री को वर्ष 2018 में कथित रूप से न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से ठेका दिया गया था।

अनुबंध से संबंधित प्रतिया भी की जारी

अनुबंध से संबंधित प्रतिया भी की जारी

मनोहर दलाल ने इस अनुबंध से संबंधित दस्तावेज की प्रतियां जारी करते हुए दावा किया है कि केंद्र सरकार के तहत आने वाले एनपीसीआई ने अप्रैल में भोपाल स्थित आरोपी की फैक्ट्री को 10.07 लाख रुपये का अनुबंध नरौरा संयंत्र में फोम टेप की आपूर्ति के लिए दिया था।

बता दें कि 'न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया अंतरराष्ट्रीय स्तर की है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके टेंडर होते हैं। स्टैंडर्ड का सामान सप्लाई किया जाता है, लेकिन आरोपी ने अनुबंध से संबंधित लोगों को मैनेज कर अपनी कंपनी के नाम पर टेंडर स्वीकृत करवाया, जिसका कार्यादेश 25 अप्रैल 2018 को प्राप्त किया है।

बैंक खाते व लॉकर जब्त

बैंक खाते व लॉकर जब्त

एसआईटी ने आरोपियों के लेनदेन का ब्योरा समझने के लिए चार बैंक खातों और दो ऑपरेटर्स के दो बैंक लॉकरों को सील कर दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि तकरीबन एक दशक तक मध्यप्रदेश में सत्ता के गलियारों में ताकतवर लोगों के संपर्क में रहने वाले इस गिरोह ने बड़े ट्रांसफर और पोस्टिंग में कमीशन से बड़ी रकम जमा की है। बैंक खाते व लॉकर सील करने साथ ही भोपाल की पॉश टाउनशिप में रहने वालीं ये महिलाएं जिन महंगी गाड़ियों में घूमती थीं उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

क्या है हनी ट्रैप केस मध्य प्रदेश

क्या है हनी ट्रैप केस मध्य प्रदेश

नेताओं, अफसरों और रसूखदारों को हुस्न के जाल में फंसाकर उनके अश्लील वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल करने का पूरा मामला मध्य प्रदेश हनी ट्रैप केस है। अन्य की तरह की तरह इंदौर नगर निगम का इंजीनियर हरभजन सिंह भी गिरोह के जाल में फंसा और अश्लील वीडियो बनवा बैठा। गिरोह ने उससे अश्लील वीडियो के बदल तीन करोड़ रुपए मांगे। हरभजन सिंह ने इंदौर के पलासिया पुलिस थाने में शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने 18 सितम्बर को भोपाल से 3 और 19 सितम्बर को इंदौर से 2 महिलाओं को पकड़ा तब से आए दिन हनी ट्रैप केस में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। फिलहाल पांचों महिला आरोपी 14 अक्टूबर 2019 तक के लिए जेल में हैं।

MP Honeytrap Case: हॉस्टल गर्ल्स के जरिए बने नेता-अफसरों के अश्लील VIDEO, कोडवर्ड था 'मेरा प्यार'MP Honeytrap Case: हॉस्टल गर्ल्स के जरिए बने नेता-अफसरों के अश्लील VIDEO, कोडवर्ड था 'मेरा प्यार'

Comments
English summary
MP honey trap Accused received contract from government firm Advocate claimed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X