इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP News : हाथ कटे बंदर ने जमकर मचाया उत्पात, और फिर भारी पड़ गया जलेबी का लालच

Google Oneindia News

खंडवा, 8 अक्टूबर : खंडवा में एक बंदर के उत्पात से जनता इतनी परेशान हो गई कि उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की मदद लेनी पड़ी। खंडवा की माता चौक में एक हाथ वाला लाल मुंह का बंदर पिछले 2 से 3 दिनों में कई लोगों को परेशान कर चुका है। इतना ही नहीं यह बंदा यहां रहने वाले दो युवक और एक बच्चे पर भी हमला कर चुका है। बंदर के उत्पाद के चलते क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल व्याप्त था, जहां लोगों ने उत्पाती बंदर की शिकायत वन विभाग के अमले से की जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के अमले ने कड़ी मशक्कत के बाद लाल मुंह के बंदर को अपने जाल में फंसा लिया।

कुछ इस तरह जाल में फंसा बंदर

कुछ इस तरह जाल में फंसा बंदर

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, पिछले कई दिनों से खंडवा के माता चौक स्थित क्षेत्र में बंदर उत्पात मचा रहा था, जहां रहवासियों की ओर से शिकायत के बाद वन विभाग का अमला बंदर का रेस्क्यू करने पहुंचा। सूचना मिलते ही रेस्क्यू करने पहुंची वन विभाग की टीम ने बंदर को कई तरह से लालच देकर पिंजरे में फंसाने की कोशिश की, लेकिन बंदर पिंजरे में नहीं फंसा। बंदर को रोटी, ब्रेड और पसंदीदा फल का लालच भी दिया गया, लेकिन चालाक बंदर ने वन विभाग की टीम को कई बार चकमा दे दिया।

जलेबी के लालच में फंसा बंदर

जलेबी के लालच में फंसा बंदर

वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़ने के लिए पिंजरे में केले समेत तमाम तरह की चीजें रखी, लेकिन बंदर जाल में नहीं फंसा। वही बंदर के लिए जैसे ही पिंजरे में जलेबी रखी गई, वैसे ही बंदर जलेबी के लालच में जाल में घुस गया, और उस दौरान वन विभाग की टीम ने बंदर को पकड़ लिया। जाल में फंसने से पहले बंदर के लिए पिंजरे में केले भी रखे गए थे, जहां बंदर ने पैर से केले उठाकर खाने की कोशिश की थी, लेकिन इस दौरान भी वन विभाग की टीम बंदर को पकड़ने में नाकामयाब रही थी, जैसे ही बंदर के लिए जलेबी रखी गई, वैसे ही बन जाए वन विभाग के जाल में फंस गया।

बंदर का एक हाथ कटा था

बंदर का एक हाथ कटा था

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, बंदर की उम्र लगभग 3 साल दिखाई पड़ रही है। साथ ही पता चल पा रहा है कि, यह बंदर किसी का पालतू था, लेकिन जब माता चौक में उसका मालिक उसे लेकर आया तो वह भाग खड़ा हुआ। इतना ही नहीं बंदर का एक हाथ पहले से ही कटा हुआ है। साथ ही यह बंदर पिछले कई दिनों से क्षेत्र में उत्पात मचा रहा था, जिसकी शिकायत मिलने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा, और कड़ी मशक्कत के बाद को काबू में किया।

ये भी पढ़े- Diwali 2022 : आप भी लेना चाहते हैं नई कार तो अभी से करनी होगी बुकिंग, ये है बड़ा कारणये भी पढ़े- Diwali 2022 : आप भी लेना चाहते हैं नई कार तो अभी से करनी होगी बुकिंग, ये है बड़ा कारण

Comments
English summary
Monkey troubling people trapped in a trap, Khandwa, Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X