इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इंदौर के मिस्त्री प्रितेश के पास आ रहे फोन, 'तुम्हारे कारण गई सुशांत सिंह राजपूत की जान'

Google Oneindia News

इंदौर। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह अब दुनिया में नहीं रहे। 34 वर्ष की उम्र में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को सुसाइड किए 24 दिन हो चुके हैं। उनकी मौत को लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर के एक ​मिस्त्री की मुश्किलें बढ़ गई हैं।दरअसल, इंदौर के इस मिस्त्री के पास देश ही नहीं ​बल्कि विदेशों से भी फोन कॉल रहे हैं। हर कोई इन पर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर कई आरोप लगा रहा है। लोग यहां तक कह रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत इन्हीं की वजह से हुई है।

इंदौर में टाइल्स लगाने का काम करता है प्रितेश

इंदौर में टाइल्स लगाने का काम करता है प्रितेश

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिस्त्री इंदौर के नंदन नगर (एयरपोर्ट रोड) का रहने वाला 28 वर्षीय प्रितेश लिमनकर है। प्रितेश इंदौर में टाइल्स लगाने का काम करता है। सुशांत सिंह की मौत के बाद से उसके मोबाइल पर लगातार फोन कॉल आ रहे हैं। कॉल ज्यादातर अपशब्दों के होते हैं। 'तुम्हारे कारण ही सुशांत ने जान दी, मुझे तुमसे मिलना है', ये बोलकर लोग उसे जमकर खरीखोटी सुनाते हैं।

सरकारी नौकरियों की खान है चौधरी बसंत सिंह का परिवार, IAS मां-बेटा, IPS पोती समेत 11 सदस्य अफसरसरकारी नौकरियों की खान है चौधरी बसंत सिंह का परिवार, IAS मां-बेटा, IPS पोती समेत 11 सदस्य अफसर

 बोलते हैं-मैडम से बात करवाओ

बोलते हैं-मैडम से बात करवाओ

प्रितेश पहले तो कुछ नहीं समझा। उसे लगा कोई गलत नंबर डायल कर परेशान कर रहा है। लेकिन जैसे-जैसे दिन बीते लोगों ने अपशब्द कहना शुरू कर दिए। लोग प्रितेश से कहते 'तुम्हारे कारण सुशांत की जान चली गई। मैडम से हमारी बात करवाओ।' इसमें कई फोन तो तीन या चार डिजिट में आने वाले विदेशी कॉल थे।

 साइबर सेल में की शिकायत

साइबर सेल में की शिकायत

परेशान होकर प्रितेश ने पूछा कि वह किससे बात करना चाहते हैं और कौन सुशांत सिंह मर गया। तब जाकर पता चला कि मामला फिल्म अभिनेता की आत्महत्या का है और लोग उसे अभिनेत्री अंकिता लोखंडे समझकर कॉल कर रहे हैं। फोन करने वालों ने ही प्रितेश को बताया कि उसका नंबर हमें अंकिता लोखंडे नाम की एफबी प्रोफोइल से मिला है। इस पर प्रितेश ने इंदौर पुलिस की साइबर सेल में शिकायत की है।

 फेसबुक को जारी किया नोटिस

फेसबुक को जारी किया नोटिस

साइबर सेल के एसपी जितेंद्र सिंह का कहना है कि जिस अंकिता लोखंडे नाम की फेसबुक प्रोफाइल पर प्रितेश का मोबाइल नंबर अपलोड किया गया है। उस पर 33 हजार 927 फॉलोअर है। प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि उक्त फेसबुक पेज फर्जी है। हमने उक्त फर्जी पेज बनाने वाले व्यक्ति की पहचान पता करने के लिए फेसबुक को नोटिस जारी किया है। साथ ही अन्य तकनीकी पहलुओं की भी जांच कर रहे हैं।

Comments
English summary
Indore Man received Phone Call, 'Sushant Singh Rajput's life lost because of you'
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X