इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के घर Income Tax Raid 48 घंटे बाद हुई खत्म, जानिए क्या-क्या मिला?

Google Oneindia News

Indore News, इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ (OSD praveen kakkar) के इंदौर स्थित घर और ऑफिस में चल रही आयकर के छापे की कार्रवाई 48 घंटे के बाद खत्म हो गई है। यह कार्रवाई देर रात करीब 2 बजे पूरी हुई। खुद ओएसडी का दावा है कि कार्रवाई के दौरान आयकर विभाग की टीम को यहां से आपत्तिजनक और अवैध संपत्ती नहीं मिली है।

Income Tax Raid Completed after 48 hours At OSD praveen kakkars Home

<strong>CM कमलनाथ को बदनाम करने ​के लिए मोदी सरकार ने डलवाए आयकर के छापे-जाफरी</strong>CM कमलनाथ को बदनाम करने ​के लिए मोदी सरकार ने डलवाए आयकर के छापे-जाफरी

कार्रवाई खत्म होने के बाद घर से बाहर आए ओएसडी प्रवीण कक्कड़ ने आरोप लगाया है कि आयकर के अधिकारियों ने गलत तरीके से छापे की कार्रवाई की है, क्योंकि आयकर के अधिकारी घर के दरवाजे तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए थे। हालांकि आयकर अधिकारियों ने किसी तरह प्रताड़ित नहीं किया है, लेकिन एक-एक दस्तावेज देखने के बाद भी उन्हें कुछ भी गैर कानूनी सामान और नकदी नहीं मिली है।

<strong>IT Raid Bhopal: धनकुबेर निकला Ashwin Sharma, 35 घंटे की कार्रवाई में मिले साढ़े 10 करोड़ रुपए </strong>IT Raid Bhopal: धनकुबेर निकला Ashwin Sharma, 35 घंटे की कार्रवाई में मिले साढ़े 10 करोड़ रुपए

 सभी के दस्तावेज मौजूद है

सभी के दस्तावेज मौजूद है

प्रवीण कक्कड़ ने बताया कि आयकर विभाग की टीम ने उनके घर, जलसा गार्डन, उनके बेटे की कंपनी थर्ड आई और निजी इमारत में छानबीन करने के साथ ही दो लॉकर खोले थे। इनमें जो भी नकदी और ज्वेलरी मिली है। सभी के दस्तावेज मौजूद है। आयकर विभाग के अधिकारियों को इस तरह से कार्रवाई नहीं करनी थी, जो भी आयकर अधिकारियों ने प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी है। हवाला कारोबार के संबंध में उससे उनका कोई लेना देना नहीं है। हालांकि, प्रवीण कक्कड़ ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया।

इधर, Ashwin Sharma के घर मिले साढ़े 10 करोड़ रुपए

इधर, Ashwin Sharma के घर मिले साढ़े 10 करोड़ रुपए

इधर, भोपाल में सीएम कमलनाथ के करीबी अश्विन शर्मा के घर पर आयकर की टीम ने छापा मारा। करीब 35 घंटे के बाद कार्रवाई समाप्त हुई। बताया जा रहा है कि अश्विन शर्मा के यहां से आयकर विभाग ने करीब 10 करोड़ 50 लाख से भी ज्यादा कैश जब्त किया है। इसके अलावा अश्विन शर्मा के घर से कई अहम दस्तावेज और हार्ड डिस्क भी आयकर विभाग के हाथ लगे हैं। बताया यह भी जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम अब अश्विन शर्मा के बैंक खातों और लॉकर्स को भी खंगालेगी।

कांग्रेस के प्रवक्ता का आरोप, मोदी सरकार मरवा रही आयकर के छापे

कांग्रेस के प्रवक्ता का आरोप, मोदी सरकार मरवा रही आयकर के छापे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के OSD प्रवीण कक्कड़ के निवास सहित देशभर के 3 राज्यों के 50 स्थानों पर एक साथ इनकम टैक्स के छापे पर राजनीति भी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मजार अली जाफरी ने आयकर विभाग की कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है।


कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मजार अली जाफरी का कहना है कि पूरा देश जानता है कि मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव बनाकर अपने पॉवर का दुरुपयोग कर रही है। मध्य प्रदेश में सिर्फ और सिर्फ कमलनाथ की सरकार को बदनाम करने के लिए यह कदम उठाया गया है। अभी तक वास्तविक स्थिति सामने नहीं आई है। भाजपा की आईटी सेल झूठी खबरें बनाकर बदनाम कर रही है। अभी वास्तविक तौर पर उनके निवास ऐसा कुछ भी नहीं मिला है जो संदेहास्पद हो।

Comments
English summary
Income Tax Raid Completed after 48 hours At OSD praveen kakkar's Home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X