इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मध्य प्रदेश : 14 अक्टूबर तक जेल में रहेंगी पांचों 'हनी', एक महिला का पति भी पहुंचा कोर्ट और बोला-मेरी पत्नी...

Google Oneindia News

इंदौर। मध्य प्रदेश हनी ट्रैप केस में पकड़ी गईंं पांचों 'हनी' को मंगलवार को इंदौर जिला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 अक्टूबर तक के लिए जेल भेजा गया है। सोमवार को तीन आरोपियों को समय के अभाव में भोपाल कोर्ट में पेश किया। वहां से एक दिन के ट्रांजिट रिमांड लिया और मंगलवार को इनकी इंदौर जिला कोर्ट में न्यायधीश मनीष भट्ट के समक्ष पेशी हुई।

हनी ट्रैप मध्य प्रदेश : श्वेता जैन चलाती थी 'गृह मंत्रालय', यूं करवाती नेताओं-अफसरों की जासूसीहनी ट्रैप मध्य प्रदेश : श्वेता जैन चलाती थी 'गृह मंत्रालय', यूं करवाती नेताओं-अफसरों की जासूसी

कोर्ट पहुंचे पति ने प​त्नी को बताया बेगुनाह

कोर्ट पहुंचे पति ने प​त्नी को बताया बेगुनाह

बता दें कि मध्य प्रदेश हनी ट्रैप केस में अब तक एसआईटी रिमांड पर पांचों आरोपियों को भोपाल सहित अन्य जगहों पर लेकर जा चुकी है। ऐसे में कई महत्वपूर्व तथ्य एसआईटी के हाथ लगे हैं। वहीं, मंगलवार को आरोपी श्वेता जैन के पति विजय जैन भी इंदौर जिला कोर्ट में पेश हुए और इस पूरे मामले से खुद को और अपनी पत्नी श्वेता को बेगुनाह बताया। आरोपियों के वकील धर्मेंद्र गुर्जर ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया। वहीं, जिला अभियोजन अधिकारी ने इसे निराधार बताया। जिला लोक अभियोजन अधिकारी अकरम शेख़ के मुताबिक सभी आरोपियों से हक दस्तावेज और साक्ष्य (सबूत) जब्त किए जा चुके हैं. लिहाजा उनकी पुलिस अभिरक्षा की आवश्यकता नहीं है। जज मनीष भट्ट की अदालत ने आरोपियों को 14 तक के लिए जेल भेजा है. 14 तारीख को मामले में फिर सुनवाई होगी।

ऐसे पकड़ी गईं महिलाएं

ऐसे पकड़ी गईं महिलाएं

बता दें कि हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने सबसे पहले इंदौर नगर निगम के एक इंजीनियर की शिकायत पर इस गिरोह की सरगना और उसकी एक साथी को पकड़ा था। इनसे मिली जानकारी के आधार पर गिरोह की अन्य तीन सदस्यों को भोपाल से गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में इंदौर पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में जीरो पर मामला दर्ज कर उसे भोपाल स्थानांतरित (ट्रांसफर) किया था।

पूछताछ में एक के बाद एक राज खुलते गए

पूछताछ में एक के बाद एक राज खुलते गए

आरोपियों से हुई पूछताछ में एक के बाद एक राज खुलते गए, और नेताओं, आईएएस-आईपीएस अफसरों, पूर्व मंत्री, मंत्री, पूर्व सांसद, केंद्रीय मंत्री के बेटे के तार इस गिरोह से जुड़ते चले गए। पता चला कि ये एक बड़ा रैकेट है जो सुनियोजित ढंग से नेताओं और वरिष्ठ अफसरों को अपने जाल में फांसकर उनकी अश्लील वीडियो क्लिप बनाता था और फिर ब्लैकमेल कर उनसे करोड़ों रुपए वसूलता था।

Honey Trap Madhya Pradesh : इन 2 तरीकों से उपलब्ध करवाती थीं कॉल गर्ल, किसी को नहीं होता शकHoney Trap Madhya Pradesh : इन 2 तरीकों से उपलब्ध करवाती थीं कॉल गर्ल, किसी को नहीं होता शक

ये पांच महिलाएं पकड़ी गईं

बरखा सोनी भटनागरबरखा सोनी भटनागर

बरखा सोनी वर्ष 2014 से देह व्यापार में लिप्त है। इसने अमित सोनी से दूसरी शादी की थी। अमित एनजीओ चलाते हैं। एग्रीकल्चर से संबंधित प्रोजेक्ट पर काम करते हैं। सागर की श्वेता जैन की सम्पर्क में आने के बाद बरखा की जिंदगी बदल गई। बरखा के पास कार और ऐशोआराम की तमाम चीजें हैं।

आरती दयाल, भोपालआरती दयाल, भोपाल

सागर लैंडमार्क मिनाल रेसीडेंसी में सालभर से रह रही आरती के क्रेटा गाड़ी की मालकिन है। कथित तौर पर बताया जा रहा है कि आरती छतरपुर में भी करीब दस लोगों को ब्लैकमेल कर चुकी है। 8 माह पहले पति पंकज के खिलाफ छतरपुर के सिविल लाइन थाना में दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज करवा चुकी है।

श्वेता विजय जैन, सागरश्वेता विजय जैन, सागर

भोपाल के न्यू मीनाल में रहने वाली श्वेता विजय जैन सागर की रहने वाली है। वर्ष 2015 में इलेक्ट्रिकल एंड थर्मल इंसुलेशन प्रोडेक्ट की कंपनी शुरू की थी। पुलिस ने घर से 14.17 लाख नगद बरामद किए हैं। इसने सेकंड हैंड मर्सिडीज (एमपी 04 सीएक्स 0072) इसी साल जून में खरीदी थी। इसके पास एक ऑडी भी है।

मोनिका यादव, राजगढ़मोनिका यादव, राजगढ़

पकड़ी पांचों महिलाओं में से मोनिका यादव बीएससी स्टूडेंट है। यह राजगढ़ की रहने वाली है। अभी 18 साल की हुई ही है। कई आईएएस और कुछ नेताओं के पास इसका बेरोक-टोक आना-जाना था। ये मोबाइल फोन पर मीठी बातों और मैसेज से अफसरों को फंसाने में सक्रिय है। आरती ने इसे जोड़ा था।

श्वेता स्वप्निल जैन, जयपुरश्वेता स्वप्निल जैन, जयपुर

मध्य प्रदेश हनी ट्रैप कांड के तार राजस्थान से भी जुड़े हैं। पांचवीं आरोपी श्वेता स्वप्निल जैन राजस्थान की राजधानी जयपुर की रहने वाली है। श्वेता भोपाल के रिवेयरा क्षेत्र में रहती है। उसके पति को पब पार्टियों में देखा जाता रहा है। दोस्तों को ठग चुके हैं। श्वेता के घर के पास ऑडी भी खड़ी मिली।

Comments
English summary
five accused of honey trap Madhya pradesh sent to jail till 14 October
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X