इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इंदौर : 'दबंगों' ने नहीं होने दिया दलित महिला के शव का दाह संस्कार

Google Oneindia News

इंदौर। मध्य प्रदेश इंदौर जिले की देपालपुर तहसील के ग्राम चटवाड़ा में दलित महिला के शव के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया। श्मशान घाट में शव के दाह संस्कान को रोकने पर बलाई समाज ने लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होकर दलित नेता आचार्य मनोज परमार के साथ ग्राम चटवाड़ा पहुंचे। दरअसल, ग्राम चटवाड़ा के रसूखदार लोगों ने अलग से श्मशान घाट बना लिया था, जिसमें दलितों का अंतिम संस्कार पर पाबंदी लगा दी।

Controversy over the cremation of Dalit woman in Indore

वर्तमान में बारिश का दौर है। इस कारण बलाई समाज की मांग है कि दलित महिला का भी अंतिम संस्कार इसी श्मशान घाट में हो, जिस पर गांव के कुछ लोगों ने आपत्ति जाहिर करते हुए अंतिम संस्कार की इजाजत नहीं दी। इस पर दलित नेता आचार्य मनोज परमार धरने पर बैठ गए। इसके बाद स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंचा।

बता दें कि ग्राम चटवाड़ा में हर वर्ग के लिए चार अलग-अलग शमशान बने हुए हैं। दलितों का जहां शमशान है। वहां, उसके पास बड़ा नाला है। यह भी सरकारी बिल्ड को फाड़कर शमशान बनाया गया है। दलित नेता मनोज परमार ने कहा कि चार-चार बार प्रथम आ चुके इंदौर जिले आजादी के 72 साल के बाद भी यह हाल हैं। दलितों के बुजुर्गों के शवों को जलाने नहीं दिया जा रहा है। परमार ने आरोप लगाया कि महिला का दाह संस्कार इसलिए नहीं करने दिया जा रहा क्योंकि हम छोटी जाति के हैं। जब दंगे होते तो हमें कहते हैं 'गर्व से कहो हम हिंदू हैं' और अब हमारे लोग लड़ने जाते हैं।

सभी भगवान को मानते हैं। हमारे लोग गांव के लोग हमें कह रहे हैं कि यहां आपकी जगह जलाने की नहीं है। आप दूसरी जगह ले जाओ। इस श्मशान में नहीं जला सकते हो। यहां पर सिर्फ ऊंची जाति के जला सकते हैं। हम छोटी जाति के हैं इसलिए हमें जलाने के लिए मना किया जा रहा है और हमें मंदिरों में भी जाने के लिए मना बोलते हैं। हमें कुएं का पानी पीने का अधिकार नहीं है। बता दें कि दलित नेता आचार्य मनोज परमार के साथ धरने पर बैठने वालों में बनेसिंह सोलंकी, जमुनालाल परमार, नितेश भवानी, शुभम बनारसी आदि शामिल रहे।

अजब प्रेम कहानी : 10 साल पहले जिस लड़के के साथ हुई सगाई उसी के साथ भाग गई लड़की, जानिए क्यों?अजब प्रेम कहानी : 10 साल पहले जिस लड़के के साथ हुई सगाई उसी के साथ भाग गई लड़की, जानिए क्यों?

Comments
English summary
Controversy over the cremation of Dalit woman in Indore
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X