इंदौर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MP के इस ZOO में व्हाइट टाइगर के 3 में से 2 शावक लापता, मौत की आशंका

Google Oneindia News

इंदौर, 30 जुलाई: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर स्थित चिड़ियाघर में पिछले दिनों व्हाइट टाइगर ने तीन अनोखे शावकों को जन्म दिया था। इन शावकों में एक वाइट मेलेनिस्टिक, तो वहीं दूसरा ब्लैक मेलेनिस्टिक और तीसरा येलो मेलेनिस्टिक शावक था। एक मायूस कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां व्हाइट टाइगर रागिनी ने जिन 3 अनोखे शावकों को जन्म दिया था, उनमें से 2 शावक फिलहाल बाड़े में कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं, और ना ही वह व्हाइट टाइगर रागिनी के साथ दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद चिड़ियाघर प्रबंधन दोनों ही शावकों की मौत होने की आशंका जता रहा है। फिलहाल व्हाइट टाइगर के दोनों शावकों को ढूंढने का काम जारी है, जहां उनके मिल जाने पर ही यह पता लग सकेगा कि, आखिर किन कारणों के चलते यह शावक गायब हुए हैं।

indore

अब सिर्फ एक बचा दो हुए लापता

व्हाइट टाइगर रागिनी ने लगभग 6 दिन पहले चिड़ियाघर में 3 अनोखे शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से दो शावक फिलहाल लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं आशंका जताई जा रही है कि, इन दोनों ही शावकों की मौत हो चुकी है। वहीं अब व्हाइट टाइगर रागिनी का एकमात्र शावक अपनी मां के साथ दिखाई दे रहा है, जो दुनिया का अनोखा व्हाइट टाइगर है। अनोखे रंग का टाइगर होने के कारण इसकी विशेष देखरेख की जा रही है।

शावक पूरी तरह स्वस्थ

सफेद बाघिन रागिनी के साथ नजर आ रहा शावक पूरी तरह स्वस्थ है, जहां वह दिनभर बाड़े में ही चहल कदमी किया करता है। साथ ही वह बाघिन के साथ बाड़े में घूमते रहता है। सफेद बाघिन रागिनी को उड़ीसा के नंदनकानन से लाया गया था। वहीं इसके बाद इंदौर स्थित चिड़ियाघर में पिछले दिनों सफेद बाघिन रागिनी ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से 2 शावक का फिलहाल नजर नहीं आ रहे, जिनकी मौत होने की आशंका चिड़ियाघर प्रबंधन जता रहा है।

साल भर पहले लाया गया था

चिड़ियाघर प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों की माने तो व्हाइट टाइगर रागिनी को लगभग साल भर पहले नंदन कानन जूलॉजिकल पार्क ओड़िशा से इंदौर लाया गया था। रागिनी को इंदौर चिड़ियाघर लाने का उद्देश्य टाइगर का कुनबा बढ़ाना था, जिसके बाद अब चिड़ियाघर प्रबंधन अपने इस उद्देश्य में कामयाब होता नजर आ रहा है, जहां बाघिन रागिनी ने तीन शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से 2 शावकों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं अब चिड़ियाघर प्रबंधन दोनों ही शावकों की अच्छी तरह से देखरेख कर रहा है।

ये भी पढ़े- मुर्गियां खाने पहुंचा 7 फीट लंबा अजगर, खौफ के चलते लोगों ने दे डाली ऐसी सजाये भी पढ़े- मुर्गियां खाने पहुंचा 7 फीट लंबा अजगर, खौफ के चलते लोगों ने दे डाली ऐसी सजा

Comments
English summary
2 out of 3 unique white tiger cubs missing in indore Zoo
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X